न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम एक बार फिर मैदान पर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते नजर आएंगे। 4 नवंबर से शुरू हो रहे बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ब्रेंडन मैकुलम रंगपुर राइडर्स की टीम की ओर से खेलेंगे। लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि मैकुलम एक बार फिर पुराने जोड़ीदार क्रिस गेल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले मैकुलमऔर क्रिस गेल आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए पारी की शरुआत करते थे। 36 वर्षीय मैकुलम पहली बार बीपीएल में खेलते नजर आएंगे।
मैकुलमके साथ अनुबंध की पुष्टि करते हुए रंगपुर राइडर्स के चीफ एग्जीक्यूटिव इश्तियाक सादेक ने कहा, “ग्लोबल-20 लीग नहीं हो रहा है इसलिए ब्रेंडन मैकुलम15 नवंबर से उपलब्ध रहेंगे। हमने उनके साथ करार किया है।”
संन्यास लेने के बाद मैकुलम दुनिया भर के टी-20 लीग में खेल रहे हैं। पिछले महीने 2017 के कैरेबियन प्रीमियर लीग में उन्होंने 10 मैचों में 55.83 की औसत से 335 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165.84 का रहा। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में उनका अहम योगदान रहा। इससे पहले खबर आई थी कि मैकुलम नवंबर से शुरु होने वाले ग्लोबल टी-20 लीग में खेलते नजर आएंगे।
लेकिन अब इस लीग का आयोजन अगले साल होगा। इसलिए बीपीएल के फ्रेंचाइजियों ने कई खिलाड़ियों के साथ करार करना शुरु कर दिया। आपको बता दें, विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इससे पहले बीपीएल का हिस्सा रह चुके हैं। बरिसल बर्नर्स और ढाका ग्लेडियटर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी।
टीमें इस प्रकार हैं :
मशरफे मुर्तजा, मोहम्मद मिथुन, रूबल हुसैन, सोहाग गाजी, शहरियार नफीस, नजमुल इस्लाम, जियाउर रहमान, फजले महमूद, अब्दुल रज्जाक, इबादत हुसैन, इलियास सनी, नहिदुल इस्लाम, ब्रेंडन मैकुलम, रवि बोपारा, डेविड विली, एडम लिथ, जॉनसन चार्ल्स, क्रिस गेल, शमूएल बद्री, थिसारा परेरा, कुसल परेरा, समीउल्लाह शेनवारी, जहिर खान