भारतीय क्रिकेट के सबसे महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) सम्मानित करने जा रहा है। इंग्लैंड के विरुद्ध तीसरे और आखिरी वनडे मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में धोनी को कैब के द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
गौरतलब है कि धोनी ने साल 2017 की शुरुआत में सभी को चौकाते हुए वनडे और टी-20 की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद अब कमान विराट कोहली को सौंपी गई है। बतौर कप्तान धोनी के भारतीय क्रिकेट में अपने अहम योगदान को देखते हुए कैब अब उनको सम्मान देगा।
सीएबी के अधिकारी के मुताबिक, धोनी को शॉल भेंटकर सम्मानित किया जाएगा. आपको बता दें ईडन गार्डन्स का मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा.