भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहे टेस्ट सीरीज को एक बार फिर स्लेजिंग के लिए याद किया जाएगा। धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ऑफ द फील्ड चर्चा में रहे। मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम से कप्तान स्मिथ को भारतीय खिलाड़ी मुरली विजय को भद्दी गाली देते देखा गया। ये वाक्या तब हुआ जब भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कैच पकड़ने का दावा किया जो टीवी अंपायर ने बाद में खारिज कर दिया।
चार मैचों की इस सीरीज को मैदान से बाहर के विवादों के लिये भी याद रखा जायेगा । चौथे और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन भी इसका नजारा देखने को मिला ।
Murali Vijay claims a catch that was grounded. Steve Smith captured by TV cameras mouthing “f***ing cheat” #IndvAus #INDvsAUS pic.twitter.com/rnEPyOXt4K
— Vijay™ (@Chinnodu47) March 27, 2017
पहले ग्लेन मैक्सवेल के विकेट के बाद मैथ्यू वेड और रविंद्र जडेजा के बीच बहस हुई । इसके बाद स्मिथ काफी नाराज दिखे जब विजय ने जोश हेजलवुड का कैच लपकने का दावा किया । टीवी अंपायर ने बाद में उन्हें नॉटआउट करार दिया ।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 54वें ओवर की तीसरी गेंद पर हेजलवुड ने स्लिप में कैच उछाला । विजय ने कैच लपकने का दावा किया और भारतीय खिलाड़ी पवेलियन की ओर जाने लगे । इसके बाद टीवी अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया ।
भारतीय खिलाड़ियों को वापिस बुलाया गया और विजय को तेजी से पवेलियन की ओर भागते देख ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में मौजूद स्मिथ खासे नाराज दिखे और टीवी कैमरा ने गाली देते हुए उनकी तस्वीर कैद कर ली ।
भाषा –