अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की समिति सीईसी ने दो टीयर की टेस्ट लीग के अलावा 50 ओवर की वनडे क्वालीफिकेशन प्रणाली में 13 टीमों की लीग का प्रस्ताव रखा है।
सीईसी का दो दिवसीय सम्मेलन आज दुबई में खत्म हुआ और सीईसी के प्रस्ताव कल आईसीसी बोर्ड बैठक में रखे जाएंगे।
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि दो टीयर की टेस्ट लीग में आईसीसी रैंकिंग की शीर्ष नौ टीमों एलीट लीग में हिस्सा लेंगी जबकि जिंबाब्वे, अफगानिस्तान और आयरलैंड जैसी टीमों को कुछ अन्य एसोसिएट टीमों के साथ दूसरी टीयर में अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।
पता चला है कि सीईसी ने एसोसिएट देशों के लिए 13 टीमों की वनडे लीग का भी प्रस्ताव रखा है जिसके जरिये फैसला होगा कि ब्रिटेन में होने वाले 2019 विश्व कप के लिए कौन सी टीम क्वालीफाई करेगी।
विश्व टी20 प्रतियोगिता के लिए क्षेत्रीय टी20 प्रतियोगिता पर भी विचार किया गया।