भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले श्रीलंका ने मास्टर प्लान के तहत अपनी टीम के साथ दिग्गज खिलाड़ी को जोड़ने का फैसला लिया है। 26 जुलाई से शुरू हो रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ चामिंडा वास को श्रीलंका टीम का गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया गया है। श्रीलंका बोर्ड ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा करते हुए कहा “श्रीलंका क्रिकेट ने चांमिडा वास को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी है।”
बोर्ड ने आगे कहा, “इस सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से गॉल में होगी। पिछले साल अगस्त में गेंदबाजों के लिए आयोजित किए गए राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रमुख रहे वास को भारत के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले मुख्य गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है।” 43 वर्षीय वास को चाम्पाका रामानायके की जगह श्रीलंका टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया है जिन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
आपको बता दें वास श्रीलंका क्रिकेट इतिहास के अब तक के सबसे सफल तेज़ गेंदबाज़ रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के लिए 322 एकदिवसीय मैचों में 400 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 111 टेस्ट मैचों में वास ने 355 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने श्रीलंका के लिए 6 टी-20 मैचों में भी शिरकत की है। उन्होंने श्रीलंका के लिए अपना आखिरी टेस्ट 20 जुलाई 2009 में खेला था। टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी-20 मुकाबला खेलना है।