महेंद्र सिंह धोनी… अपने आप में एक ऐसा नाम जो अपनी टीम के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहता है। एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर इस खिलाड़ी को आपने कई बार देखा होगा लेकिन प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम इंडिया को अभ्यास कराते हुए आपने इन्हें शायद नहीं देखा होगा। अब जब टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार है, ऐसे में मैच से चंद दिनों पहले धोनी ने बल्लेबाज़ों को नेट पर बॉल थ्रो करके बैटिंग प्रैक्टिस कराई।
4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया इसकी तैयारियों में ज़ोर-शोर से जुट गई है। और इस तैयारी में धोनी भी अपने खिलाड़ियों की मदद कर रहे हैं। टीम इंडिया के फेसबुक पेज पर अपलोड किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि नेट पर माही साइड ऑर्म के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। पाकिस्तान के साथ अहम मुकाबले से पहले धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी का अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाज़ों को प्रैक्टिस कराना इस बात को उजागर करता है कि टीम इंडिया कितनी संजीदगी के साथ अपनी तैयारियों में जुटी हुई है।
आपको बता दें चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल तीन मैच हुए हैं जिसमें पाकिस्तान ने दो और भारत ने एक मैच जीता है। पाकिस्तान ने जहां 2004 और 2009 में मुकाबले जीते थे वहीं भारत ने 2013 में बाज़ी मारी थी। 2004 में पाकिस्तान ने भारत को 3 विकेट से हराया था। जबकि साल 2009 में पाकिस्तान ने भारत पर 54 रन से जीत हासिल की थी। वहीं आख़िरी चैंपियंस ट्रॉफी यानी साल 2013 में हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया और 8 विकेट से मैच जीता था। इस साल भी टीम इंडिया की कोशिश यही होगी कि वो इस मैच को अपने नाम करें। टीम इंडिया की तैयारियां देखते हुए तो ऐसा ही लग रहा है कि इसको मैच को जीतने के लिए वो अपना 100 प्रतिशत योगदान देने को तैयार है।