23 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है और फिर इसके बाद टीम इंडिया को इसी साल होने वाले क्रिकेट विश्वकप के लिए इंग्लैंड रवाना होना है। वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नज़र आ रही हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कोलकाता पुलिस ने गुरुवार को उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 498A (दहेज प्रताड़ना) और 354A (यौन उत्पीड़न) के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है। शमी के खिलाफ यह आरोपपत्र उनकी पत्नी हसीन जहान द्वारा दायर शिकायत के एक साल बाद दाखिल किए गए हैं। आईपीसी की ये दोनों धाराएं गैर-जमानती हैं। इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि आईपीएल और टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलने में उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
A chargesheet has been filed against cricketer Mohammed Shami. He has been charged under IPC 498A (dowry harassment) and 354A (sexual harrasment).
(file pic) pic.twitter.com/6o6sBbtqY8— ANI (@ANI) March 14, 2019
गौरतलब है कि तक़रीबन एक साल पहले शमी की पत्नी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। हसीन जहां ने आरोप लगाते हुए कहा था कि “शमी और उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें यातनाएं दी और यहां तक कि उन्हें जान से मारने की भी कोशिश की थी। उन्होंने शमी पर घरेलू हिंसा, शादी के बाद अफेयर से लेकर मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगाए थे। उन्होंने यह भी कहा था कि शमी के एक पाकिस्तानी लड़की से संबंध हैं जो उन्हें पैसे देती है। उनके इस आरोप के चलते टीम इंडिया में शमी का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी रोक दिया गया था। हालांकि, बीसीसीआई ने जांच के बाद फिक्सिंग के आरोपों से उन्हें क्लीन चिट दे दी थी।