3 नवंबर से बीपीएल यानी बांग्लादेश प्रीमियर लीग का आगाज़ हो चुका है। क्रिकेट के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर ये है कि उन्हें क्रिकेट जगत के दो विस्फोटक बल्लेबाज़ एक साथ सलामी जोड़ी के तौर पर अब बीपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे। यहां हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ क्रिस गेल और न्यूज़ीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैक्कुलम की। दरअसल, इस बात की पुष्टि हो गई है कि ये दोनों ही बल्लेबाज़ बांग्लादेश प्रीमियर लीग में इस साल रंगपुर रायडर्स के लिए खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
आपको बता दें ये पहला मौका नहीं होगा जब गेल और मैक्कुलम एक ही टीम के लिए एक साथ सलामी जोड़ी के तौर पर उतरेंगे। इससे पहले 2009 के इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इन दोनों ने बतौर सलामी जोड़ी खेले थे। क्रिस गेल से जब पूछा गया कि वो मैक्कुलम के साथ एक बार फिर से सलामी बल्लेबाज़ी करने के लिए कितना उत्साहित हैं तो उन्होंने कहा “उनके लिए ये सौभाग्य की बात है कि उन्हें मैक्कुलम जैसे बड़े खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी का मौका मिल रहा है।”
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में गेल ने कहा “मैक्कुलम के साथ दोबारा से बल्लेबाजी करना काफी सौभाग्य की बात है। हमने आईपीएल में एक साथ ओपनिंग की थी और अब हम फिर से एक साथ बल्लेबाजी करेंगे। ये हम दोनों ही खिलाड़ियों के लिए नया है कि आते ही धुंआधार बल्लेबाजी की जाए, लेकिन हमें इसका अनुभव है। बांग्लादेश में सभी क्रिकेट फैंस चाहते हैं कि हम दोनों बल्लेबाज अपनी बैटिंग से उनका मनोरंजन करें। हमसे लोगों को काफी उम्मीदें हैं। वहीं गेल के बारे में बात करते हुए मैक्कुलम ने कहा कि “मैं गेल को स्ट्राइक दे दूंगा और उसे छक्के मारते हुए देखूंगा।”