आईपीएल 2017 के मुकाबले में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात लॉयन्स को शिकस्त दी। इस जीत के हीरो रहे आरसीबी के ओपनर क्रिस गेल। पिछले कुछ मैच से बेरंग दिख रहे गेल को तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर गेल ने इस मैच जिताऊ पारी के बाद आलोचकों को निशाने पर लेते हुए जोरदार हुंकार भरी है। मैच के बाद गेल ने कहा कि इस पारी के बाद ये साबित हो गया कि यूनिवर्सल बॉस अभी जिंदा है और यहां (खेल में) टिका है। गेल की पारियों की तरह ही उनका ये बयान भी धमाकेदार रहा और उनके फैन्स के चेहरे पर मुस्कान लाने में भी कामयाब रहा।
गौरतलब है कि राजकोट में आरसीबी बनाम जीएल मुकाबले में गेल ने पांच चौके और सात छक्के की मदद से 38 गेंद पर 77 रन की तूफानी पारी खेली और टीम का स्कोर 213 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस पारी के दौरान गेल ने अनोखा रिकॉर्ड भी कायम किया। वो टी-20 क्रिकेट में दस हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने। गेल को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इस पारी के बाद उन्होंने कहा, “मुझे ये नाम (यूनिवर्सल बॉस) पसंद है। मेरे चाहने वाले मुझे यूं ही खेलते देखना चाहते हैं। इस दौरान दस हजार रन के मुकाम तक पहुंचना भी शानदार रहा। मैं बता देना चाहता हूं कि यूनिवर्सल बॉस अभी जिंदा है और यहां टिका है।”