टीम इंडिया के सबसे महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की उनके फैन्स के बीच दीवानगी किसी से छुपी हुई नहीं है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में जब धोनी आखिरी बार कप्तान के रूप में मैदान में उतरे तो मानो पूरा स्टेडियम उनके स्वागत के लिए तैयार था। और कमाल की बात तो ये थी कि ये एक अभ्यास मैच था। लेकिन दर्शकों के हुजूम को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि ये कोई अभ्यास मैच था। ये धोनी का ही जादू था कि ब्रेबोर्न स्टेडियम में एक समय 20,000 लोग मौजूद थे.
मैच में एक अद्भुत दृश्य तब देखने को मिला जब एक फैन मैच के दौरान धोनी से मिलने मैदान के बीच पहुँच गया। ये घटना उस समय की है जब धोनी मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस फैन ने धोनी के पास पहुंच कर सबको हैरान कर दिया. आनन-फानन में वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी उस शख्स को मैदान से बाहर निकाले. लेकिन उससे पहले इस फैन की वो मुराद पूरी हो गई जिसके लिए कई प्रशंसक तरसते हैं।