खेल के मैदान पर अपने बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर अब राजनीति में भी अपना हुनर दिखाते नज़र आयेंगे। जानकारी के मुताबिक बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर, राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये हैं। दरअसल, पिछले काफी समय से उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाये जा रहे थे। हालाँकि उन दिनों गंभीर इन अटकलों को अफवा मात्र बता कर कन्नी काट रहे थे। काफी दिनों की उठापटक के बाद आखिरकार गौतम ने बीजेपी का दामन थाम ही लिया। बीजेपी में शामिल होने के बाद गंभीर ने कहा कि “वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं।” उन्होंने आगे कहा कि “मुझे देश के लिए कुछ करने का मौका देने के लिए शुक्रिया।”
इस दौरान भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि “भाजपा गंभीर की प्रतिभा का इस्तेमाल करेगी और इससे पार्टी को लाभ होगा।” गंभीर के बीजेपी में शामिल होने से उत्साहित जेटली ने आगे कहा कि “गंभीर ने अपने खेल हुनर के जरिए भारत को प्रतिष्ठा दिलाई है। उन्होंने फिलहाल भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ली हैं और उनका इस्तेमाल कैसे करना है पार्टी इस पर पूर्ण विचार करेगी।” हालांकि जेटली ने अभी यह साफ नहीं किया कि गंभीर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं। इस मौके पर भारत सरकार में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि “गौतम गंभीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित हैं।”

Picture Source :- AFP
पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक बीजेपी गंभीर को दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है। इस साल 11 अप्रैल से होने जा रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि बीजेपी के साथ अन्य राजनीतिक पार्टियां भी दिग्गज खिलाड़ियों पर दावं लगा सकती हैं। खिलाड़ियों की लोकप्रियता को भुनाने के लिए वो उन्हें चुनावी अखाड़े में उतार सकती हैं। गौरतलब है कि हाल ही के दिनों में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने निजी कारणों का हवाला देते हुए भाजपा का ऑफर ठुकरा दिया था। दरअसल, भाजपा ने सहवाग से लोकसभा चुनाव लड़ने की पेशकश की थी। फिलहाल सहवाग अभी राजनीति से दूर ही रहना चाहते हैं।