चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेले जाने मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है। दोनों ही टीमों ने आईपीएल के इस सीज़न की शुरुआत जीत के साथ की है। ऐसे में उनकी कोशिश यही होगी कि वो इस मुकाबले में फतह हासिल करके अपने जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाए।
आज के मैच में चेन्नई की टीम में दो बदलाव हुए हैं। चोटिल केदार जाधव की जगह शार्दुल ठाकुर और मार्क वुड की जगह सैम बिलिंग्स को टीम में शामिल किया गया है। वहीं केकेआर टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। मिशेल जॉनसन की जगह टॉम कुरण को टीम में जगह मिली है।
आपको बता दें अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस पर सीएसके टीम ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। चेन्नई के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश करते हुए 30 गेंदों में 68 रन की मैच जीताऊ पारी खेली थी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पहले मैच में स्टार खिलाड़ियों से लैस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हराकर आईपीएल के 11वें सीज़न का शानदार आगाज़ किया।
क्या कहते हैं आंकड़ें?
बात अगर केकेआर और सीएसके के बीच हुए मुकाबलों की करें तो अब तक खेले गए 16 मैचों में चेन्नई की टीम ने 10 में जीत हासिल करते हुए बाज़ी मारी है। अपने घर में अब तक खेले 47 मुकाबलों में चेन्नई को 33 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। चेन्नई में खेले गए 48 मुकाबलों में से 30 में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 17 बार फतह हासिल हुई है। चेन्नई में केकेआर और सीएसके के बीच कुल 7 बार भिड़त हुई है जिसमें से 5 बार चेन्नई को जीत नसीब हुई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइटराइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, टॉम कुरण, विनय कुमार रिंकू सिंह।
चेन्नई सुपरकिंग्स : सैम बिलिंग्स, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, मुरली विजय, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर, हरभजन सिंह।