ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच डेरेन लेहमैन ने बॉल टेंपरिंग विवाद पर स्मिथ, वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट को लेकर अपनी राय दी है। उन्हें तीनों के स्वास्थ्य की चिंता सता रही है। बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लेहमैन ने कहा “इसका मानवीय पहलू है। इन खिलाड़ियों ने गलती की है, जैसे सभी करते हैं, मैंने भी की हैं। वे युवा हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि लोग उन्हें दूसरा मौका देंगे। उनका स्वास्थ्य हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। हाल के समय में टीम को नकारात्मक तरीके से दिखाया गया और हमें अपने खेलने को लेकर कुछ चीजों में बदलाव की जरूरत है।”
गौरतलब है कि गेंद से छेड़छाड़ के मामले में कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर पर एक-एक साल का बैन जबकि बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है। इनको मिली सज़ा के बार में बात करते हुए लेहमैन ने कहा “बॉल टैम्परिंग विवाद से जुड़े खिलाड़ियों को काफी गंभीर सजा दी गई है और उन्हें पता है कि उन्हें इसके नतीजों का सामना करना होगा। उन्होंने भयंकर गलती की. कोच के रूप में मुझे उनके और उनके परिवार के लिए बुरा लग रहा है। मुझे लगता है कि इस पूरे प्रकरण में मीडिया और प्रशंसकों को यह नहीं भूलना चाहिए। सभी को याद रखना चाहिए कि हम सभी अपने जीवन में गलती करते हैं।”