बेंगलुरू में चल रही IPL नीलामी में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। डेविड मिलर पर मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई। लेकिन अंत में किंग्स इलेवन पंजाब ने राइट टू मैच के तहत बाजी मारी। मिलर को पंजाब ने 3 करोड़ रूपये में खरीदा जबकि उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रूपये था। इससे पहले डेविड मिलर किंग्स इलेवन पंजाब टीम में थे। साल 2013 के आईपीएल नीलामी में मिलर को प्रीति जिंटा ने 6 करोड़ की बड़ी रकम खरीदा था।
प्रीति जिंटा और फैंस की उम्मीदों पर डेविड मिलर खड़े उतरे। उसी सीजन मिलर ने मात्र 38 गेंदों पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शतक जड़कर हैरान कर दिया। ये आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक था। इसके बाद अगले सीजन किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें रिटेन किया। इस बार उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। साल 2015 के आईपीएल सीजन में मिलर के एक छक्के से एक पुलिस की आंख फूट गई। जिसके बाद मिलर उन्हें देखने खुद हॉस्पिटल गए थे।
डेविड मिलर को हमेशा एक लिमिटेड ओवर बल्लेबाज के तौर पर देखा गया है। लेकिन उन्होंने हमेशा अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। मिलर के लिए 2015 क्रिकेट विश्व कप काफी यादगार रहा था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 65 के औसत से 324 रन बनाए थे। सेमीफाइनल में उन्होंने 18 गेदों पर 49 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। हालांकि, साउथ अफ्रीका यह मैच हार गया था। पिछले साल मिलर ने बिना टेस्ट मैच खेले 100 वनडे मैच पूरे किए।
ये मुकाम हासिल करने वाले रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड के बाद दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने पिछले साल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 35 गेंदों पर शतक ठोंका। ये टी-20 इंटरनेशनल का सबसे तेज शतक था।