प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकीं दिल्ली डेयरडेविल्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जब आईपीएल-10 के 56वें मैच में भिड़ेंगी तो दोनों टीमों का एकमात्र लक्ष्य जीत के साथ टूर्नामेंट को अलविदा कहना होगा।
एक तरफ जहां युवा प्रतिभाओं से लैस दिल्ली डेयरडेविल्स टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने में असफल रही तो वहीं स्टार खिलाड़ियों वाली आरसीबी का इस सीजन प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। लगातार मैच हारने का सदमा कप्तान विराट कोहली को कुछ इस तरह लगा कि टीम की परफोर्मेंस पर वह अपनी प्रतिक्रिया देने से ही कतराने लगे।
बता दें कि दिल्ली ने अपने आख़िरी मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को 7 रन से हराया था, लेकिन ग्रीन जर्सी भी रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की तकदीर की लकीर को बदल ना सकी और पिछले मैच में टीम को केकेआर से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। केकेआर के सामने ही एक मैच में आरसीबी की पूरी टीम 49 के आंकड़े पर सिमट कर रह गई थी जिसे वो कभी नहीं भूल पाएगी।
आरसीबी 13 मैचों में दो जीत और 10 हार के साथ प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है जबकि दिल्ली छह जीत और सात हार के साथ छठे पायदान पर है ।
हालांकि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को उम्मीद है कि उनकी टीम अगले सीजन में दमदार वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन करेगी। कोहली इस सीजन में गलतियों से सबक लेकर सकरात्मक सोच के साथ नए सीजन का आगाज़ करना चाहते हैं। पिछले सीजन चार शतक और सात अर्द्धशतक समेत रिकॉर्ड 973 रन बनाने वाले कोहली इस सत्र में केवल 250 रन ही बना सके हैं।
कंधे की चोट के कारण पहले तीन मैचों से बाहर रहे कोहली वापसी के बाद भी अपने बल्ले की धार नहीं दिखा पाए । वहीं यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल और हरफनमौला खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी पूरी तरह फ्लॉप रहे।
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से सबसे ज्यादा किसी ने प्रभावित किया तो वो हैं युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत। उनके खेल के प्रति जबरदस्त जुनून को भला कौन भूल सकता है। पिता के निधन के बावजूद कुछ घंटों बाद अपनी टीम से जुड़कर एक बेहतरीन पारी खेलना इस टूर्नामेंट के यादगार पलों में से एक है। हालांकि दिल्ली की टीम में ऋषब पंत, संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर कई प्रतिभवान खिलाड़ी है। लेकिन बतौर इकाई टीम इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही।
गेंदबाज़ी के मामले में कागज़ पर सबसे मज़बूत टीम कही जाने वाली दिल्ली का पेस अटैक भी कप्तान ज़हीर खान की तरह सुस्त नज़र आया। पूरे सीजन के दौरान टीम ने कई बार अपने बोलिंग अटैक में परिवर्तन किए। चोट के कारण कुछ मैचों में बाहर रहने वाले तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भी अपनी स्विंग का जलवा नहीं दिखा सके। औसत गेंदबाज़ी करने वाले साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी क्रिस मोरिस का आरसीबी के खिलाफ मैच खेलना संदिग्ध माना जा रहा। वो पिछले दो मैच में भी टीम से बाहर रहे थे। कैरेबियन खिलाड़ी कार्लोस ब्रेथवेट को मौका दिए जाने पर भी वह अपनी गेंद और बल्ले से खामोश नज़र आए। स्पिन विभाग में केवल अमित मिश्रा ही अपनी फिरकी के आगे बल्लेबाज़ों को कुछ हद तक रोक पाने में कामयाब रहे।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11 :
दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान) , मोहम्मद शमी, शाहबाज़ नदीम,अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करूण नायर, ऋषभ पंत, कोरे एंडरसन, पैट कमिंस, कार्लोस ब्रेथवेट।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : मनदीप सिंह, क्रिस गेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, ट्रेविस हेड, केदार जाधव, पवन नेगी, यजुवेंद्र चहल, श्रीनाथ अरविंद, सैमुअल बद्री, अनिकेत चौधरी।