कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के मैदान पर रविवार को टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज क्लीन स्वीर करने के इरादे से उतरेगी। भारत भले ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो लेकिन दर्शकों में उत्साह की कोई कमी नहीं है। वनडे और टी 20 की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में सौंपने वाले महेन्द्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी को देखने के लिए उनके परिवार वाले भी स्टेडियम में मौजूद रह सकते हैं।
कटक में खेले गये दूसरे वनडे मैच में धोनी ने 122 गेंदों पर 134 रन की शानदार पारी खेली थी। कोलकाता से धोनी का पुराना नाता रहा है और ऐसे में अपने परिवार वालों के सामने धोनी एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीतना चाहेंगे।
कोलकाता में होने वाले मैच से पहले ही धोनी ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) से अपने परिवार के लिए मैच देखने के लिए पास की मांग की है। दूसरी तरफ बंगाल क्रिकेट संघ मैच से पहले भारत को दो वर्ल्ड कप्तान दिलाने वाले कप्तान को सम्मानित करेगा और धोनी भी चाहेंगे कि इस विशेष अवसर पर उनके परिवार वाले स्टेडियम में मौजूद रहे। आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज में 4-0 से जीतने के बाद टीम इंडिया अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।