वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले को 93 रनों से जीत कर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत की इस जीत के नायक रहे महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने 79 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 78 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली। इनको इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच ख़िताब से नवाज़ा गया। मैच के बाद धोनी ने खुद कहा कि समय के साथ-साथ उनका खेल और बेहतर होता जा रहा है।
इस बाबत धोनी ने कहा, “यह वाइन की तरह होता है, समय के साथ खेल और बेहतर होता जाता है। मुझे लगता है कि अबतक हमें ज्यादा मौके नहीं मिल रहे थे क्योंकि शीर्ष क्रम पिछले एक-डेढ़ साल से शानदार बल्लेबाजी कर रहा था। रन बनाना हमेशा ही अच्छा लगता है। अगर अगले मैच में हम इसी तरह की स्थिति में होंगे तो हम 15-20 रन अतिरिक्त बना सकते हैं।”
पिच के बारे में बात करते हुए धोनी ने कहा, “पिच पर काफी उछाल और घुमाव था, उस समय साझेदारी की काफी जरूरत थी। मेरे दिमाग में 250 का स्कोर था। केदार ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। हमें पता था कि अगर हमारे हाथ में विकेट रहे तो हम 250 तक पहुंच सकते हैं। यह ऐसा स्कोर था जिसे गेंदबाज बचा सकते थे और मुझे खुशी हुई कि वो ऐसा कर पाए। उन्होंने अतिरिक्त फील्डर को घेरे के अंदर रखा था इसलिए हमें स्पिनर के खिलाफ संभलकर खेलना था।”
टीम इंडिया के युवा चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव की तारीफ़ करते हुए धोनी ने कहा “कुलदीप ने आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट में काफी मैच खेले हैं। लेकिन उसके लिए यह जानना जरूरी है कि वनडे ही ऐसा प्रारूप है जहां आप अलग-अलग तरह की गेंदो का प्रयोग कर सकते हैं। हमें 5-10 ओवरों तक उसका मार्गदर्शन करना चाहिए, उसके बाद वह बल्लेबाज की ताकत को पढ़ लेगा। अच्छी बात ये है कि उसने पिछले मैच से अच्छी गेंदबाजी की।”