दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को उस समय करारा झटका लगा जब आईसीसी की आचार संहिता आयोग के अध्यक्ष माननीय माइकल बिलोफ क्यूसी ने उनकी वो अपील खारिज कर दी जिसमें उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में दूसरे टेस्ट में दौरान गेंद की हालत बदलने से संबंधित नियम 42 . 3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया था.
आपको बता दें आईसीसी ने डुप्लेसिस को आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.2.9 के उल्लंघन का दोषी पाते हुए उन पर मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना लगाया था और उन्हें तीन डिमेरिट अंक दिए थे. इसके खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने अपील की थी जिसके बाद उन्हें अब निराशा ही हाथ लगी है।