वेस्टइंडीज के आलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। ड्वेन ब्रावो ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें दिग्गज फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के समकक्ष बताया है।
ड्वेन ब्रावो और भारतीय कप्तान विराट कोहली सोमवार की शाम मुंबई में आयोजित न्यू एरा कंपनी के हेडवियर कलेक्शन के लांच के कार्यक्रम पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में ब्रावो ने परफार्म भी किया।
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेल रहे ब्रावो ने कहा, “विराट के साथ मेरे संबंध अच्छे हैं। विराट ने मेरे छोटे भाई डेरेन के साथ अंडर-19 क्रिकेट खेला है और मैं हमेशा अपने भाई से कहता था कि उसे विराट का अनुसरण करना चाहिए। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि मैं यहां हूं।”
ब्रावो ने कहा, “मैंने असल में विराट से आग्रह किया था कि वह मेरे भाई से निजी तौर पर बल्लेबाजी और क्रिकेट को लेकर बात करें, जब मैं विराट को देखता हूं तो मुझे क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो दिखता है।” उन्होंने कहा कि विराट चाहे टीम इंडिया के लिए खेल रहे हों या फिर आरसीबी के लिए, उन्हें देखना हमेशा से शानदार होता है।”
गौरतलब है कि पुर्तगाली और रियल मैड्रिड स्टार रोनाल्डो पांच बार बैलोन डी ओर जीत चुके हैं जबकि कोहली वर्तमान में दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज हैं। फोर्ब्स ने अक्टूबर 2017 में दुनिया के सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में 21.5 मिलियन डॉलर की वेल्यू के साथ रोनाल्डो चौथे स्थान पर थे। वहीं विराट कोहली 14.5 मिलियन डॉलर ब्रांड वेल्यू के साथ 7वें स्थान पर थे।
ब्रावो ने आगे कहा, “विराट प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और जिस लगन और मेहनत से खेलते हैं उसको सलाम करना हूं। उन्होंने कहा कि दुनिया में विराट को जो भी मुकाम मिला है वह उसके असल हकदार हैं।”