भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। इस मैच के हीरो बेशक हार्दिक पंड्या रहे हो लेकिन बांउड्री लाइन पर अविश्वनीय कैच पकड़ने वाले मनीष पांडे की भी खूब तारीफ हो रही है। टीम इंडिया के सबसे फिट फील्डरों में शुमार मनीष पांडे का ये कैच इतना शानदार था कि पूरा इंदौर का स्टेडियम झूम उठा।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान मैच के 47वां ओवर करने वाले जसप्रीत बुमराह की पांचवीं गेंद पर पीटर हैंड्सकोंब ने एक जबरदस्त शॉट खेला। देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो गेंद सीमा रेखा के पार चली जाएगाी। लेकिन तभी बांउड्री लाइन पर खड़े मनीष पांडे ने जाती गेंद को पकड़ने के लिए जबरदस्त छलांग लगाई और कैच लपक लिया लेकिन इसके बाद उन्होंने देखा कि उनका बैलेंस बिगड़ रहा है और वो सीमा रेखा को लांघने वाले हैं। पांडे ने बड़ी ही सूझ-बूझ के साथ गेंद को पहले ही हवा में उछाल दिया और वो सीमा रेखा के पार चले गए। इसके बाद उन्होंने चीते जैसी फुर्ती के साथ मैदान के अंदर जाकर शानदार कैच लपक लिया।
स्पोर्ट्सवाला से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान मनीष पांडे ने कैच के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘ जब गेंद हवा में थी तो मुझे पता था कि मैं यह कैच ले सकता हूं। इस दौरान हमारी टीम को विकेट की जरुरत थी और हैंड्सकोंब तभी क्रीज़ पर आए थे। मुझे इस बात का पहले से अंदाजा था कि मैं सीमा रेखा के पास खड़ा हूं जिसके चलते मैं कैच लेने में सफल रहा।’
पिछले दो वनडे में भारतीय बल्लेबाज़ मनीष पांडे की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वो ज्यादा रन नहीं बना सके। लेकिन तीसरे वनडे में पांडे ने टीम के लिए 32 गेंदो पर 36 रनों की अहम पारी खेली। उन्होनें शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले हार्दिक पांड्या का साथ दिया जिन्होनें 78 रन की पारी खेली। पांड्या की इस पारी के बलबूते भारत ने तीसरे वनडे में शानदार जीत अर्जित की।
जीत के बारे में बात करते हुए पांडे ने कहा ‘ यह हमारे लिए महत्वपूर्ण जीत है। मुझे खुशी है कि मैं बल्ले से टीम के लिए अपना योगदान कर पाया। इस जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है। उम्मीद है कि हम अपना शानदार खेल जारी रखेंगे।’
बता दें कि इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज़ पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। अगला मैच बैंगलुरु में खेला जाना है जो मनीष पांडे का होमग्रांउड भी है। मनीष आईपीएल में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं।