दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन की आईपीएल की फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से जुड़ सकते हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने ये जानकारी दी है।
क्रिकइन्फो के मुताबिक, आरसीबी टीम इंडिया के पूर्व कोच कर्स्टन की सेवाएं हासिल करने के लिए लगातार संपर्क में है और इस पर जल्द ही सहमति बन सकती है। हालांकि, आरसीबी की ओर से इससे जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। साथ ही अभी तक यह भी साफ नहीं हो पाया है कि कोचिंग स्टाफ के तौर पर कर्स्टन की क्या भूमिका होगी। वहीं आरसीबी के हेड कोच डेनियल वेटोरी टीम के प्रबंधन के साथ जुड़े रहेंगे।
इससे पहले कर्स्टन इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। कर्स्टन ने 2014 में तीन साल के लिए उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के साथ करार किया था। हालांकि दिल्ली का प्रदर्शन पहले दो सालों में अच्छा नहीं रहा जिसकी वजह से 2015 में मैनजमेंट ने करार खत्म कर लिया।
टी-20 फार्मेट के सफल कोच न होने के बावजूद कर्स्टन को बेहतरीन क्रिकेट कोच माना जाता है। वह उन गिने-चुने कोचों में से एक हैं जिन्होंने दो टीमों को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचाया हैं। उनकी कोचिंग में भारत ने साल 2009 में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था। वहीं साउथ अफ्रीका ने साल 2012 में टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर कब्जा जमाया था।