इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन के तीसरे मैच में ही सुरेश रैना अपनी अर्द्धशतकीय पारी के साथ नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रैना अब आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रैना ने भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा। कोहली चोट के कारण आईपीएल में नहीं उतरे हैं जिसके कारण वो अपने स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए हैं। मुकाबला शुरु होने से पहले रैना को टॉप स्कोरर बनने के लिए 12 रन की जरूरत थी, पहले विकेट के रूप में जेसन रॉय के आउट होने के बाद मैदान में उतरे रैना ने छठे ओवर की चौथी गेंद पर दो रन लेकर कोहली को पीछे छोड़ा। रैन के इस शॉट पर उनका कैच भी छूटा।
कोहली और रैना के बीच आईपीएल के टॉप स्कोरर बनने की जंग पिछले सीजन में सामने आया जब कोहली ने 973 रन बनाए। उससे पहले तक रैना इस मामले में कही आगे थे। दसवें सीजन के शुरुआत से पहले ही कोहली चोटिल हो गए थे जिसके कारण वो अभी तक आईपीएल से बाहर हैं। फैन्स के साथ-साथ टीम भी उनकी जल्द वापसी की उम्मीद कर रहा है। कोहली के मैदान पर उतरते ही एक बार फिर टॉप स्कोरर की जंग तेज हो जाएगी।
इस लिस्ट के टॉप फाइव स्कोरर की बात करें तो रैना और कोहली के बाद तीसरे और चौथे नंबर भी भारतीय बल्लेबाज ही हैं। तीसरे नंबर पर 3877 रन के साथ मुंबई इंडियन्स के रोहित शर्मा हैं तो चौथे नंबर पर 3634 रन के साथ कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर हैं। पांचवें नंबर पर 3458 रन के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल हैं।