इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण की अब तक की सबसे कमज़ोर टीम रॉयल बैंगलोर चैलेंजर्स और गुजरात लायंस के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा। कागज़ों पर सबसे मज़बूत टीम कही जाने वाली कोहली एंड टीम का इस सीजन प्रदर्शन बेहद ही ख़राब रहा है। वहीं 9वें सीजन में धांसू एंट्री मारने वाली गुजरात लायंस भी फिस्सडी टीम साबित हुई है।अब तक खेले गए मैचों में गुजरात ने चार में सिर्फ एक मैच जीता है और आरसीबी पांच में केवल एक मैच जीती है। सेमीफइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों का एकमात्र मकसद जीत की सीढ़ी चढ़ अपने आपको टूर्नामेंट सुरक्षित रखना होगा। गुजरात के बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैक्कलम और दिनेश कार्तिक शानदार फॉर्म में हैं, पर एक इकाई के तौर पर रैना के शेर कसौटी पर खरे नहीं उतर पाएं हैं। बैंगलोर में कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की वापसी के बावजूद मैदान पर टीम का फ्लॉप शो देखने को मिला है। दोनों ही टीमों में ऐसी खिलाड़ी जो अपने और गेंद से कमाल कर टीम को हार के संकट से उबार सकते हैं।
विराट कोहली – आरसीबी में विराट कोहली के वापसी से टीम को मज़बूती मिली है। टूर्नामेंट में कोहली का शानदार आगाज़ रहा है। हालांकि पिछले मैच में पुणे के खिलाफ वह 28 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए सीजन की अपनी पहले मैच में उन्होंने 62 रनों की पारी खेलकर अपने क्लास से विरोधी टीमों में खलबली मचा दी है। हालांकि इस मैच में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा लेकिन कोहली की धमाकेदार पारी से टीम की बैटिंग लाइन-अप स्थिर और मज़बूत हुआ है। कोहली का आईपीएल करियर बहुत शानदार रहा है,सुरेश रैना के बाद कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।
रविन्द्र जडेजा – टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक रविन्द्र जडेजा इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन में अब तक अपनी चमक बिखेरने को बेताब हैं। रैना के लिए भी जडेजा से एक अच्छे स्पेल और बल्लेबाजी में तूफानी पारी की उम्मीद होगी। निचले क्रम में जडेजा अपने दम पर मैच का रूख बदल सकते हैं। उनकी स्पिन गेंदबाजी भी विरोधियों के लिए मूसीबत बन सकती है। अब देखना होगा कि जडेजा इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
ब्रेंडन मैक्कलम – न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कलम गुजरात के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन बना चुकें हैं। उन्होंने 4 मैच में 153 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्द्धशतक भी शामिल है। मैक्कलम की आक्रामक शैली उनको और भी खतरनाक बल्लेबाज़ बनाती है। इनका बल्ला चला तो आरसीबी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
एंड्रू टाइ – अपने डेब्यू मैच में ही हैट्रिक लेकर गुजरात को पहली जीत दिलाने वाले एंड्रू टाइ गुजरात के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ है। उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ 5 विकेट झटके थे। वहीं मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में उनका प्रदर्शन संतोषजनक था। टाइ ने मुंबई के खिलाफ 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए।
सैमुअल बद्री – आईपीएल के 10वें सीजन अब तक खेले गए मैचों में सैमुअल बद्री का प्रदर्शन शानदार रहा है। अपने पहले ही मैच में उन्होंने हैट्रिक लेकर सबको अपनी फिरकी के जादू से अचंभित कर दिया था। बद्री ने 2 पारी में 5 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी 5.12 रहा। सैमुअल बद्री पावरप्ले के सबसे शक्तिशाली टी -20 गेंदबाजों में से एक है। पॉवरप्ले में बद्री का औसत 5.82 है। लिस्ट में उनसे आगे अफगानिस्तान के रशीद खान (4.75) और हमवतन सुनील नारायण (5.47) के औसत के साथ हैं।