आईपीएल 2017 में गुजरात लॉयन्स के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है। एबी डीविलियर्स चोट के कारण एक बार फिर टीम से बाहर हो गए हैं। आरसीबी अब तक खेले पांच मैच में से चार हार चुकी है और पॉइन्ट टेबल में आखिरी पायदान पर है। ऐसे में एबी का एक बार फिर बाहर हो जाना टीम के लिए काफी बड़ा झटका है। एक बार फिर बल्लेबाजी का पूरा दारोमदार कप्तान विराट कोहली के कंधों पर होगा। उनका साथ देने के लिए टीम में क्रिस गेल की वापसी होना तय है। साथ ही शेन वॉटसन भी टीम में बने रहेंगे। वहीं दूसरी ओर गुजरात के लिए भी ये मैच इतना ही अहम होगा। सुरेश रैना की कप्तानी वाली टीम फिलहाल चार में से एक मैच ही जीत पाई है और आरसीबी के महज एक पायदान ही ऊपर है। आज का मैच हारने पर गुजरात लॉयन्स आखिरी पायदान पर आ जाएगी।
गुजरात को पहले दो मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम ने राइजिंग पुणे सुपरजाएन्ट को हराकर वापसी की, लेकिन पिछले मैच में फिर उन्हें मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर आरसीबी ने सनराइजर्स के हाथों हार के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया। इसके बाद आरसीबी को लगातार तीन मैच में हार मिल चुकी है।
जहां तक प्लेइंग 11 का सवाल है तो गुजरात की टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। आरोन फिंच का किटबैग खोने के कारण वो पिछले मैच से बाहर थे। इस मैच में एक बार फिर वो जेसन रॉय की जगह टीम में वापसी कर सकते हैं। वहीं आरसीबी में चोटिल एबी की जगह एक बार फिर क्रिस गेल का आना तय है। वहीं गेंदबाजी में भी टीम कुछ बदलाव कर सकती है।
गुजरात लॉयन्स (संभावित प्लेइंग 11) – ब्रैंडन मैक्कुलम, ड्वेन स्मिथ, सुरेश रैना (कप्तान), आरोन फिंच/जेसन रॉय, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, प्रवीण कुमार/धवल कुलकर्णी, बासिल थम्पी, एंड्रयू टाय, मुनाफ पटेल।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (संभावित प्लेइंग 11) – क्रिस गेल, विराट कोहली (कप्तान), शेन वॉटसन, मनदीप सिंह, केदार जाधव, विष्णु विनोद/स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, एडम मिल्ने/टाइमल मिल्स, सैमुअल बद्री, श्रीनाथ अरविंद, यजुवेंद्र चहल।