गुजरात लायंस टीम अपने होम ग्राउंड सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट को 7 विकेट से हराते हुए आईपीएल के इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। टॉस जीत कर गुजरात ने पुणे टीम को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया। निर्धारित 20 ओवर पुणे की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात की टीम ने 12 गेंद शेष रहते ही 173/3 का स्कोर खड़ा करके मैच को अपने नाम कर लिया। 3 मैचों में ये उनकी पहली जीत है। आइए नज़र डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्होंने गुजरात टीम को दिलाई पहली जीत :
1. एंड्रू टाय : आज आईपीएल का अपना पहला मैच खेलते हुए तेज़ गेंदबाज़ एंड्रू टाय ने शानदार हैट्रिक ली। शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश करते हुए टाय ने 4 ओवर में 17 रन देते हुए 5 विकेट हासिल किए। आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले वो पहले गेंदबाज़ बन गए। उनकी इस लाजवाब गेंदबाज़ी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाज़ा गया।
2. ब्रेंडन मैकुलम : गुजरात के सलामी बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैकुलम ने विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए 32 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 49 रन बनाए। उन्होंने पुणे के गेंदबाज़ों को हावी होने का मौका नहीं दिया और मैदान के चारों ओर उन्होंने स्कोर किए।
3. ड्वेन स्मिथ : गुजरात लायंस के दूसरे सलामी बल्लेबाज़ ड्वेन स्मिथ भी मैकुलम की तरह आक्रामक तेवर में दिखे और उन्होंने 30 गेंदों पर 47 रन बनाए। स्मिथ ने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 1 छक्के जड़े। उन्होने मैकुलम के साथ पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 94 रन जोड़े जिसने टीम की जीत की नींव रखी।