एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। ऐसे में दोनों टीमें बाहर चल रहे कई खिलाड़ियों को एशेज सीरीज के लिए टीम में शामिल कर रही है। इस क्रम में नया नाम ग्लेन मैक्सवेल का जुड़ गया है जिन्हें गर्दन की चोट से जूझ रहे टीम के उपकप्तान डेविड वार्नर के बैकअप के रुप में एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है।
Maxwell added to #Ashes squad: https://t.co/O7RqTQ1W7o pic.twitter.com/y5le7v7DR6
— cricket.com.au (@CricketAus) November 22, 2017
आपको बता दें कि 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। हालांकि, टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ को उम्मीद है कि सलामी बल्लेबाज डेविड पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने ब्रिस्बेन में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सिलेक्टर्स वॉर्नर की चोट को लेकर पूरी सावधानी बरत रहे हैं। इसीलिए उनके विकल्प के तौर पर किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का विचार किया, ताकि अगर वॉर्नर को मैच से पहले कुछ दिक्कत हो तो वो खिलाड़ी उनकी जगह ले सके। स्मिथ ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को पूरी उम्मीद है कि वॉर्नर पहला टेस्ट मैच खेलेंगे लेकिन हमने सावधानी बरतना ज्यादा बेहतर समझा, इसीलिए मैक्सवेल को टीम में शामिल किया गया है।
स्मिथ ने आगे बताया कि पहले टेस्ट के लिए चेड सायरस और जैक्सन बर्ड को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। इससे ये तय हो गया है कि पहले टेस्ट में तेज गेंदबाजी की बागडोर मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस के हाथों में होगी।
इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल को शान मॉर्श की वजह से एशेज सीरीज के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होना पड़ा था। मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.07 की औसत से 339 रन बनाए हैं। मैक्सवेल का बेस्ट स्कोर 104 रन है। हालांकि पिछले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इसी वजह से उन्हें पहले एशेज टीम में शामिल नहीं किया गया था।