साल 2019 में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में वेबसाइट होस्टिंग कंपनी ‘गोडैडी’ ने आधिकारिक प्रायोजक के रूप में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत गौडैडी की मैचों के दौरान ग्राउंड में, सीमा रेखा पर, साइड स्क्रीन आदि जगह उसकी उपस्थिति होगी। वैसे गोडैडी हमेशा से भारत और दुनिया भर में खेलों का समर्थक रहा है। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि यह डील तकरीबन 2 से 3 मिलियन डॉलर के बीच रही होगी। हालाँकि इस साझेदारी पर कोई आधिकरिक आकड़ों का खुलासा नहीं किया गया। जानकारी के मुताबिक साल 2019 में होने वाले क्रिकेट विश्व कप का आयोजन ब्रिटेन में 30 मई से 14 जुलाई तक किया जाएगा।
गोडैडी इंडिया के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष निखिल अरोड़ा ने इस समझौते की घोषणा करते हुए कहा कि “हम खेल स्पर्धाओं के साथ-साथ ब्रैंडिंग के काम में लगे रहे हैं। इस बार हम पुरुषों के विश्व कप 2019 के लिए आईसीसी से जुड़ रहे हैं, जिसके भारत में तक़रीबन 70 करोड़ और पूरी दुनिया में लगभग 1.5 अरब लोगों द्वारा देखे जाने का आकलन है।’’ उन्होंने इस पर आगे कहा कि “हम ग्राहकों के साथ जुड़ने और ऑनलाइन आने वाले लाभों को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी विश्व कप का उपयोग करना चाहते हैं।”

Picture Source :- Facebook/Godaddy
इस दौरान अरोड़ा ने यह भी कहा कि “हम अप्रैल से विभिन्न अभियानों को शुरू करेंगे, जैसे कि गोडैडी के साथ ऑनलाइन होने वाले लोगों को विश्व कप मैच देखने का मौका मिल सकता है। हमारे पास ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में क्रिकेटर एम एस धोनी हैं। हम टूर्नामेंट के दौरान धोनी को लेकर नये प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।आईसीसी विश्व कप ने हमें एक अनूठा अवसर प्रदान किया है क्योंकि भारत सहित दुनिया की दो-तिहाई आबादी इस विश्वकप को देखेगी। हम इसका विस्तार छोटे शहरों में भी करने की योजना बना रहे हैं।”