इंडियन प्रीमियर लीग के दसवे सीजन का पचासवां मुकाबला गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना के होम ग्राउंड पर खेला गया। मुकाबले में रैना की टीम को दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों 2 विकेट से हार मिली। लेकिन मैच के दौरान एक ऐसा समय आया जब हर कोई हैरान रह गया साथ ही स्थानीय प्रशासन के द्वारा खिलाड़ियों की दी जा रही सुरक्षा की भी पोल खुल गई। मैच के दौरान एक फैन मैदान के अंदर सुरेश रैना से आटो ग्रॉफ लेने पहुंच गया।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते इसकी जांच सर्कल ऑफिसर स्तर के पुलिस अधिकारी को दी है और फैन को शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है।
गौरतलब है बुधवार रात गुजरात और दिल्ली के बीच मैच चल रहा था, जब दूसरी पारी में दिल्ली की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तभी मैदान में दर्शक दीर्घा से एक युवक अचानक मैदान में जा पहुंचा और रैना के सामने घुटनों के बल बैठकर उनका ऑटोग्राफ मांगने लगा। वह गुजरात लायंस की टीशर्ट पहने था, जिस पर रैना लिखा था।
पुलिस ने उस व्यक्ति को मैदान से बाहर निकाला और हिरासत में ले लिया। कानपुर पुलिस के एसएसपी आकाश कुल्हरी ने बताया कि मैदान में किसी का घुस जाना सुरक्षा व्यवस्था में बहुत बड़ी चूक है और यह मामला गंभीर है।
इस मामले की जांच सर्कल ऑफिसर कोतवाली कानपुर को दी गयी है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रशंसक के खिलाफ शांति भंग का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।