कहते हैं ज़िन्दगी भर की गाढ़ी कमाई जमा कर इंसान बड़े अरमानों से अपने सपनों का महल बनवाता है। कई ख्वाबों को साकार करने के उद्देश्य से ही तो कहा जाता है कि एक बंगला बनाया न्यारा। लेकिन आपके कदमों तले ज़मीन सरक जाएगी, जब आपको ये पता चलेगा की महज एक कीड़ें की वजह से आपके करोड़ों की संपत्ति को ज़मीन्दोस्त किया जायेगा। ऐसा ही कुछ हुआ है भारतीय क्रिकेट के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह के साथ। एक मामूली कीड़े ने क्रिकेटर हरभजन को इतना परेशान कर दिया कि उन्हें अपनी कोठी खुद ही बुलडोज़र चलवाना पड़ा।

Picture Source :- indiasemedia.com
खबर के मुतबिक जालंधर के छोटी बारादरी में बनी हरभजन की कोठी ढहायी जा रही है। गौरतलब है कि यह कोठी भज्जी ने खास तौर पर अपनी मां के लिए बड़ी हसरतों से बनवाई थी। कहा जा रहा है कि दीमक लगने के कारण इसकी हालत जर्जर होने लगी थी जिस कारण सुरक्षा के मद्देनज़र अब इसे गिराया जा रहा है। यह घर उसी प्लाट पर बना है जो पंजाब सरकार ने भज्जी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन करने के एवज में पुरस्कार स्वरुप में दिया था। पहले तो इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि हो सकता है, भज्जी यह कोठी वास्तु दोष के कारण गिरवा रहे हैं। लेकिन अब इसकी कुछ और ही वजह सामने आ रही है।

Picture Source :- Outlook India
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भज्जी के बेहद करीबी विक्रम सिद्धू का कहना है कि “छोटी बारादरी स्थित इस ज़मीन पर पहले गन्ने का फॉर्म हुआ करता था। इस फार्म को को खत्म कर भज्जी की कोठी का निर्माण किया गया था। कभी खेत होने के कारण वहां दीमकों की समस्या बढ़ गई थी। इस प्लॉट पर कोठी बनकर तैयार होने के बाद पिछले कुछ वर्षों में दीमकों ने आतंक मचा रखा था। देखते-देखते कोठी जर्जर हो गयी थी इसीलिए भज्जी ने इसे गिरवाकर इस जगह नई कोठी बनाने का फैसला किया हैं।”

Picture Source :- DNA
बात करें उनके प्रदर्शन की तो हरभजन ने अंतरराष्टीय क्रिकेट में भारत की ओर से 103 टेस्ट और 236 एकदिवसीय मुकाबलों में शिरकत की है। इसके अलावा वो 149 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 471 विकेट, वन-डे मुकाबलों में 269 विकेट और आइपीएल में 134 विकेट चटकाएं हैं। बात करें टी-20 की तो उन्होंने 28, टी-20 मैचों में 25 विकेट हासिल किए हैं।