इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम में कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच लगातार मतभेद की खबरें आ रही हैं। इस बीच टीम से बाहर चल रहे सीनियर खिलाड़ी हरभजन सिंह भी इस कथित विवाद में कूद पड़े हैं। हरभजन सिंह का कहना है कि वो अनिल कुंबले के साथ 15 साल तक खेले, लेकिन कभी कोई विवाद नहीं हुआ।
अब तक इस पूरे विवाद में अनिल कुंबले, विराट कोहली या बीसीसीआई की ओर से कोई बयान नहीं आया है। लेकिन बाकी हर तरफ से तरह-तरह की राय आने लगी है। इसी फेहरिस्त में अब भज्जी का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने अपने बयान से एक तरह से कुंबले का ही पक्ष लिया है।
हरभजन सिंह ने पूरे मसले पर अपनी राय रखते हुए कहा, “मैं करीब 15 साल अनिल भाई के साथ खेला, उनको लंबे समय से जानता हूं। इस बीच मेरे साथ तो उनका कोई विवाद नहीं हुआ। मैं उन्हें आज भी बेस्ट बॉलिंग माइंड मानता हूं। मैं आज जो कुछ भी हूं, उसके पीछे अनिल भाई का बहुत बड़ा हाथ है। हालांकि मौजूदा खिलाड़ियों के साथ उनके कैसे रिश्ते हैं, ये तो वो खिलाड़ी ही बता सकते हैं।”
मीडिया के कुछ धड़ों से ऐसी खबरें आई थीं कि विराट कोहली अनिल कुंबले के जरूरत से ज्यादा सख्त रवैये से खफा हैं। इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में हरभजन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अनिल भाई सख्त हैं, लेकिन क्रिकेट के बारे में आप उनसे कभी भी बात कर सकते हैं। वो काफी मेहनती हैं। उनका मानना है कि मैच की आखिरी गेंद तक हार मत मानो।”