उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि “जब मैं महज 18 साल का था, तब मेरी मां ने मेरे पॉकेट से कंडोम पाया तब पिताजी ने फटकार लगायी लेकिन बाद में पिताजी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि आप सुरक्षित यौन सबंध बनाते हो।” अपने इस तरह के ‘गैर जिम्मेदाराना’ बयान की वजह से फैन्स उन्हें जमकर लताड़ लगा रहे हैं। ट्विटर पर कई लोग उन्हें नारी-विरोधी तक कह रहे है। यहाँ तक उन्हें क्रिकेट का राखी सावंत तक कहा जा रहा है। चौतरफ़ा हुए हमले के बाद हार्दिक ने अपने इन आपत्तिजनक बयान पर फैन्स से माफी मांगी है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा- “कॉफी विद करण में मेरे दिए बयान पर मैं उन लोगों से माफी मांगना चाहता हूं जिसे मेरे बयान से धक्का लगा। शो के नेचर के हिसाब से मैंने जवाब दे दिया। मैं किसी के सेंटीमेंट्स को हर्ट नहीं करना चाहता था और न किसी को अपमानित करना चाहता था”।
गौरतलब है कि शो के होस्ट करण जौहर से हुई बातचीत में हार्दिक ने विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से बेहतर बताया था जिसके बाद क्रिकेट फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने उनका माखौल उड़ाया। गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या की तो वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं। उस टीम के मेंटर सचिन तेंदुलकर हैं। उसी के मद्देनजर क्रिकेट प्रेमियों ने उनकी जानकर क्लास लगाईं।