रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 124 रनों से करारी शिकस्त दी। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया। भारत की पारी का आख़िरी और 48वां ओवर बेहद ही ख़ास रहा। दरअसल, इस ओवर में हार्दिक पंड्या ने तीन गेंदो पर लगातार तीन छक्के जड़े। तीन लगातार छक्के जड़कर पंड्या ने बता दिया कि क्यों उनको टीम इंडिया का बेस्ट फिनिशर कहा जाने लगा है। अब इस मैच के बाद अपनी पारी को लेकर खुद पंड्या ने एक खुलासा किया है। पांड्या ने कहा, ”46वें ओवर में कोच ने मुझसे कहा कि अगला नंबर आपका है और जाकर पैड पहनो। इसके बाद मैंने जल्दी से पैड पहने और युवराज के आउट होने के तुरंत बाद मैं मैदान पर उतर गया।”
पंड्या ने ये भी बताया कि जब वो बल्लेबाज़ी करने जा रहे थे तो उनपर दबाव था। इस बाबत पंड्या ने कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो मेरे ऊपर दबाव था, लेकिन कहीं ना कहीं मैं ये भी सोच रहा था कि ये आम मैच जैसा ही है। मैं खुद पर ज्यादा दबाव नहीं लाना चाह रहा था। क्योंकि ज्यादा दबाव आपके खेल को खराब कर देता है। मैं खुद को शांत रखने की कोशिश कर रहा था।” पांड्या ने आगे कहा, ”मैं ये नहीं सोच रहा था कि ये एक बड़ा मैच है। मैं इसे आम मैचों की तरह ही ले रहे था। अंत में हमने इस मैच में शानदार खेल दिखाया और जीत हासिल की।”
आपको बता दें पारी के आखिर में ऐसा लग रहा था कि भारत 300 रन के आस पास ही पहुंच सकेगा। भारत 47 ओवर में 296 रन बना चुका था। पाकिस्तान की ओर से आखिरी ओवर फेंकने स्पिनर इमाद वसीम आए और इस ओवर में उन्होंने कुल 23 रन लुटा दिए। वसीम की पहली गेंद पर गेंद पंड्या ने लॉन्ग ऑन पर जबरदस्त छक्का लगाकर स्कोर को 300 रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद इमाद ने अगली दो गेंद भी फुल लेंथ की डाली और पंड्या ने बिना कोई गलती किए वही हश्र किया जो पहली गेंद पर किया था। उन्होंने वसीम की दूसरी और तीसरी गेंद को भी बाउंड्री रेखा के पार स्टेडियम पहुंचा दिया। पंड्या की इस तूफानी पारी के बदौलत भारत का स्कोर 314 रन पहुंच चुका था। आखिरी गेंद पर कोहली ने शानदार चौका लगाया जिससे भारत का स्कोर 319 रन हो गया।