हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं। या यूं कहे जब से उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा है तब से ही वो धमाल मचा रहे हैं। यही वजह है कि आज वो टीम इंडिया का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। क्रिकेट से जुड़े जानकारों की माने तो हार्दिक भविष्य का वो सितारा हैं जिसमें विश्व का नंबर एक ऑलराउंडर बनने का माद्दा है। हार्दिक पांड्या पर पहली बार भारतीय दर्शकों का ध्यान आईपीएल 2015 के दौरान तब गया जब उन्होंने आईपीएल के चेन्नई बनाम मुंबई मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मुंह से जीत छीन ली थी। इस मैच में 18 ओवर तक चेन्नई हावी थी और अंतिम 12 गेंदों में 30 रनों की ज़रूरत थी। लेकिन पारी के 20वें ओवर में पांड्या ने नेगी की पहली तीन गेंदों पर तीन लगातार छक्के मारकर मैच लगभग खत्म कर दिया। ये पांड्या का क्रिकेट में एक आगाज़ था जिसकी हलचल से लोग अभी वाकिफ़ ही हुए थे।
हार्दिक ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2015 से मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए की। उस समय हार्दिक को 10 लाख रूपए में मुंबई इंडियंस टीम ने ख़रीदा था लेकिन अब हार्दिक पांड्या का कद काफी ऊंचा हो चुका है। शायद इसी का नतीजा है कि वो अब आईपीएल के अगले सीजन के नीलामी ब्लॉक में शामिल होने को तैयार हो चुके हैं। ख़बरों की माने तो हार्दिक ने इस बाबत बीसीसीआई को जानकारी भी दे दी है। अगर ऐसा हुआ तो हार्दिक आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस के लिए नहीं बल्कि किसी और टीम से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। हां, अगर मुंबई ने नीलामी के दौरान उन्हें महंगी कीमत पर रिटेन कर लिया तो ऐसा नहीं होगा। लेकिन इसके लिए मुंबई इंडियंस को हार्दिक के लिए एक मोटी रकम खर्च करनी पड़ सकती है।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार पांड्या ने बीसीसीआई को बताया कि वो नीलामी ब्लॉक में शामिल होना चाहते हैं। बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने इस बाबत कहा, “हार्दिक नीलामी में शामिल होना चाहते हैं, नियम कहते हैं कि अगर वह मुंबई इंडियंस के लिए तैयार नहीं हैं तो वह नीलामी में शामिल हो सकते हैं।”
10 लाख में शामिल हुए थे मुंबई इंडियंस टीम में
आपको बता दें हार्दिक को मुंबई इंडियंस टीम ने साल 2015 में 10 लाख रूपए में मुंबई इंडियंस टीम ने ख़रीदा था। एक साल के बाद यानी 2016 के आईपीएल में मुंबई टीम ने उनकी फीस बढ़ाकर 20 लाख कर दी थी। 2016 में ही मुंबई इंडियंस ने हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को 2 करोड़ रुपए की मोटी रकम पर ख़रीदा था।
कोहली की टीम में हो सकते हैं शामिल
मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक, “अगर पांड्या नीलामी में शामिल होते हैं तो वह आईपीएल की नई बड़ी डील हो सकते हैं। हालांकि, टीमें बड़े भारतीय खिलाड़ियों विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा को बरकरार रखेंगी।”