चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद अब श्रीलंका के विरुद्ध मैच में भी शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने साबित कर दिया कि सलामी जोड़ी के मामले में उनका कोई तोड़ नहीं। और बात अगर चैंपियंस ट्रॉफी में इनके रिकार्ड्स की करें तो फिर क्या कहने। चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों की जोड़ी ने अब तक कुल 4 शतकीय साझेदारी निभा चुकी है। 2013 और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी को मिला कर इन दोनों की सलामी जोड़ी ने अब तक खेली 7 पारियों में 100 से भी ज़्यादा की औसत के साथ 2 अर्द्धशतकीय और 4 शतकीय साझेदारी निभाई है। आइए एक नज़र डालते हैं श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान रोहित-धवन की जोड़ी द्वारा स्थापित किए गए कुछ कीर्तिमान पर :
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा शतकीय साझेदारी
शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक कुल 4 शतकीय साझेदारी पूरी कर चुकी हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी भी जोड़ी द्वारा सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 4 शतकीय साझेदारी के साथ-साथ उन्होंने 2 अर्द्धशतकीय साझेदारी भी निभाई है। रोहित-धवन की चैंपियंस ट्रॉफी में 4 शतकीय पार्टनरशिप – 127, 101, 136 और 138
वनडे क्रिकेट में लगातार 3 मैच में 3 शतकीय साझेदारी निभाने वाली पहली भारतीय जोड़ी
123 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एससीजी
136 बनाम पाकिस्तान बर्मिंघम
138 बनाम श्रीलंका, ओवल
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली जोड़ी
रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी अब चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनानी वाली जोड़ी बन गई है। श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान इस जोड़ी ने चंद्रपॉल और गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर जोड़ी सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड चंद्रपॉल और गेल के नाम था जिनके नाम 635 रन थे। उसके बाद नाम आता है मोहम्मद युसूफ और शोएब मलिक का जिन्होंने साथ में 414 रन जोड़े हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी ने इस टूर्नामेंट में कुल 412 रन बनाए हैं।
आईसीसी मैचों में बतौर सलामी जोड़ी 1000 रन
आईसीसी मैचों में रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने 1000 रन मुकम्मल कर लिए हैं। ऐसा करने वाली यह विश्व की तीसरी सलामी जोड़ी बन गई है। इससे पहले यह कारनामा एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडेन की जोड़ी के अलावा वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी भी कर चुकी है। एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडेन की जोड़ी ने आईसीसी मैचों में बतौर सलामी जोड़ी सबसे अधिक 1,539 रन बनाए हैं।
वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक शतकीय साझेदारी
26 : सचिन-गांगुली
13 : सचिन-सहवाग
11 : द्रविड़-गांगुली
11 : सचिन-द्रविड़
10 : धोनी-युवराज, रोहित-धवन