चैंपियंस ट्रॉफी में गुरूवार को ग्रुप बी के चौथे मुकाबले में भारत का सामना एशियाई टीम श्रीलंका से है। श्रीलंका के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा। जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता जा रहा है सेमीफाइनल की तस्वीर भी साफ होती जा रही। ग्रुप ए में इंग्लैंड अपने दोनों मुकाबले जीतकर रन रेट और अंको के मामले में सबसे ऊपर है। वहीं ग्रुप बी में भारत एक मैच जीतकर रन रेट के मामले में टॉप पर है। अगर वो श्रीलंका को हराने में कामयाब रहता है तो 4 अंको के साथ टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। वहीं ग्रुप ए में इंग्लैंड 2 मैच में जीत हासिल करके शीर्ष पर है, लेकिन रन रेट के मामले में भारत इंग्लैंड से काफी आगे हैं। आईये जानते गुरूवार के मुकाबले से पहले प्वाइंट टेबल में क्या स्थिति बनी हुई है और कौन कौन सी टीम सेमीफाइनल में जगह बना सकती है।
ग्रुप A
ग्रुप बी में अपने दोनों मैच जीत कर +1.069 के रन रेट के साथ इंग्लैंड के 4 अंक हैं। इसी के साथ वो ग्रुप ए में शीर्ष पर है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया तीसरा मैच बारिश की वजह से धुल गया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में भी बारिश ने खलल डाली थी और दोनों टीमों को सिर्फ एक-एक अंको से संतोष करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के दो अंक है। मैच नहीं होने के कारण टीम का नेट रन रेट भी नहीं है। तीसरे पायदान पर बांग्लादेश की टीम है। अपने दो मुकाबले में एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है वहीं एक मैच बारिश की वजह से धुल गया था जिससे टीम के पास सिर्फ एक अंक है और उसका रन रेट -0.407 है। आखिरी स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है जिसे पिछले मैच में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करा पड़ा था ,उसका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था। न्यूजीलैंड का रन रेट के मामले में भी सबसे नीचे है। टीम -1.740 के के साथ केवल 1 अंक हासिल कर पाई है।
ग्रुप B
ग्रुप बी में टीम इंडिया इकलौते मैच में जीत दर्ज कर +3.024 के नेट रनरेट के साथ 2 प्वाइंट्स हैं। भारत ने पाकिस्तान को पहले मैच में 124 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी जिससे टीम का रन रेट काफी अच्छा है। वो इस ग्रुप में टॉप पर है। पहले मैच में श्रीलंका को मात देने वाली साउथ अफ्रीका बुधवार को पाकिस्तान ने 19 रन से हरा दिया । अब वह 2 मैचों +1.000 के नेट रनरेट और एक जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर है। उसके भी दो ही प्वाइंट्स हैं। साउथ अफ्रीका को मात देने के बावजूद पाकिस्तान के लिए सेमीफइनल की राह आसान नहीं। भारत से मिली करारी हार के चलते उसका नेट रन रेट -1.544 है, जिस वजह से वह तीसरे पायदान पर है। बात अगर चौथे स्थान पर मौजूद श्रीलंका की करें तो उसने अबतक सिर्फ 1 मैच खेला है, जिसमें हार का सामना करना पड़ा। उसका नेट रनरेट -1.920 है और कोई अंक नहीं है।

सेमीफाइनल के लिए समीकरण
ग्रुप बी में गुरुवार के मुकाबले से पहले श्रीलंका के अलावा सभी टीमों के 2-2 अंक है। लेकिन भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ज्यादा जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। भारत और श्रीलंका का मैच अगर बारिश के कारण धूल भी जाता है तो दोनों टीमों में एक अंक बंट जाएंगे,ऐसे में भारत के 3 अंक के साथ टॉप पर बरकरार रहेगा। ऐसे हालात में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान दोनों ही टीमें अपने-अपने मैच जीतने होंगे जिससे उनके चार-चार अंक हो जाएंगे। ऐसे में भारत पर आखिरी मैच में जीत के साथ 2 अंक लेकर इनसे आगे जाने का मौका होगा और अगर भारत का साउथ अफ्रीका का आखिरी मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भारत के चार अंक हो जाएंगे। लेकिन नेट रनरेट के आधार पर टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है।