क्रिकेट में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर आईसीसी यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पिछले कुछ समय से काफी संजीदा है। इसके लेकर कई नए नियम बनाए जा रहे हैं। बल्लेबाज़ों की सुरक्षा को लेकर हेलमेट एक कवच का काम करता है। अब क्रिकेट जगत में ऐसे हेलमेट आ गए हैं जो बल्लेबाज़ों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।
इनकी खास बात ये है कि पिछली कुछ घटनाओं को ध्यान में रखकर इस तरह के हेलमेट को डिजाईन किया गया है। अब आईसीसी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाज़ों के हेलमेट पहनने पर एक नया नियम लागू किया है। और वो नया नियम ये है कि अगर कोई खिलाड़ी हेलमेट पहनता है, तो उस हेलमेट को नए ब्रिटिश मानक BS7928:2013 के मान्य होना होगा. यह नियम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1 फरवरी 2017 से लागू कर दिए जायेंगे.
आईसीसी के जनरल मैनेजर जैफ अलारदिस ने इस बाबत कहा, कि “हमारा सबसे पहला मकसद यह है, कि खिलाड़ी पूरी तरह से सुरक्षित रहे, हम उनपर प्रतिबन्ध नहीं लगाना चाहते. हमे यह देखकर काफी ख़ुशी मिली है, कि ज़्यादातर खिलाड़ी नए हेलमेट 1 जनवरी से ही पहन रहे है, जबकि कुछ खिलाड़ियों ने अभी और समय माँगा है. 1 फरवरी के बाद, जो भी बल्लेबाज़ इस नियम का उलंघन करता हुए दिखेगा, उसे शुरू के दो मैचो के लिए चेतावनी दी जाएगी. जबकि उसके बाद भी अगर वो खिलाड़ी नियम का उलंघन करता हुआ पकड़ा गया, तो उसपर एक मैच का प्रतिबन्ध भी लगाया जा सकता है.”