इंग्लैंड दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगातार दो वनडे में हार के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है। ताजा रैंकिंग के अनुसार ऑस्ट्रेलिया अब पांचवे स्थान से खिसकर छठे स्थान पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया के पास 102 रेटिंग जबकि 3,474 अंक है। ऑस्ट्रेलिया के छठे स्थान पर पहुंचने के साथ ही पाकिस्तान 5वें नंबर पर आ गई है। 34 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप 5 टीमों की रेस से बाहर हो गई है। इससे पहले जनवरी 1984 में ऑस्ट्रेलिया की टीम छठे स्थान पर रही थी।
लंदन में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैड ने तीन विकेट जबकि कार्डिफ में हुए दूसरे वनडे में टीम ने 38 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराया था। दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड ने 343 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कड़ी टक्कर तो दी लेकिन टीम 38 रन पहले ही ऑलआउट हो गई। यह सीरीज जीतने के लिए अब ऑस्ट्रेलिया को अपने अगले तीनों ही मैच हर हालत में जीतने होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के रैंकिंग में नीचे खिसकने का सबसे ज्यादा फायदा पाकिस्तान को हुआ है जिसके 3,279 अंक है लेकिन 102 रेंटिंग के साथ वह ऑस्ट्रेलिया के बराबरी पर है। हालांकि उसने ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले कम मैच खेले हैं जिसका फायदा उसे रैंकिंग में पांचवे स्थान के रुप में मिला है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार तीन वनडे सीरीज़ हार चुकी है और अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ भी यह सीरीज़ हार जाती है जो लगातार चार वनडे सीरीज़ हारने वाली पहली ऑस्ट्रेलिया टीम बन जाएगी।
बता दें कि बॉल टेम्परिंग मामले में डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ की गैरमौजूदगी में टीम के कप्तान टिम पेन है, पेन का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन जल्द ही टीम जोरदार वापसी कर सकती है।