साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज़ में 2-1 से जीत हासिल करने के बाद भले ही टीम इंडिया की रैंकिंग में बदलाव नहीं हुआ हो लेकिन पूरी सीरीज़ में दमदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है।
शिखर ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 143 बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, जिसका फायदा उनको रैंकिंग में मिला। शिखर ने 14 स्थान की छलांग लगाते हुए 28वां स्थान हासिल किया जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। वहीं सात विकेट लेकर मैन आफ द सीरीज बने भुवनेश्वर ने 20 पायदान की छलांग लगाने के साथ वह 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में 2-1 से टी20 सीरीज़ जीतने के बाद भारत के खाते में एक अंक और जुड़ गया है। वह 122 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं तीसरा मैच हारने के बाद साउथ अफ्रीका अफ्रीका एक अंक के नुकसान के साथ सातवें नंबर पर काबिज़ है। पाकिस्तान 126 अंक लेकर अभी भी टॉप पर है और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है।
वहीं दूसरी टीमों के खिलाड़ियों की बात करें तो अफगानिस्तान के फिरकी किंग राशिद खान जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में मिली 2-0 की जीत में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने 2 मैचों में पांच विकेट चटकाए जिसके बाद टी20 रैंकिंग गेंदबाजों की लिस्ट में वह टॉप पर पहुंच गए हैं। राशिद पिछले हफ्ते वनडे में संयुक्त पहला स्थान हासिल करने के बाद आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने थे।
वहीं ट्रांस-ट्रांसमैन सीरीज़ में दो अर्द्धशतक की मदद से 176 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के बांए हाथ के बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में टॉप पर शुमार हो गए हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने लंबे समय पर नंबर एक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक ऑलराउंडर के स्थान पर कब्जा किया। मैक्सवेल ने सीरीज़ में 233 रन बनाने के साथ तीन विकेट झटके थे।
बल्लेबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने छह पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए विराट कोहली को पांचवें स्थान से खिसकाकर अपना नाम दर्ज कर लिया है। गप्टिल ने 258 रन बनाने के साथ पांचवा स्थान ग्रहण किया।