पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच समाप्त हुई टी-20 सीरीज के बाद आईसीसी ने टी20 रैंकिंग ज़ारी की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने पहला मैच गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए 2-1 से सीरीज़ पर कब्ज़ा किया। सीरीज़ अपने नाम करने के साथ ही पाकिस्तान आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 टीम बन गई है। सीरीज में जीत का सीधा फायदा पाकिस्तान को हुआ है और वह एक बार फिर टी20 रैंकिंग पर टॉप पर पहुंच गई है।
सीरीज़ के तीसरे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 6 विकेट गंवाकर 181 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 6 विकेट पर 163 रन ही बना पाई। इस तरह से पाकिस्तान ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।
सीरीज़ से पहले पाकिस्तान के 124 अंक थे और न्यूजीलैंड 126 अंक के साथ पहले नंबर पर थी। लेकिन पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हटाकर पहला स्थान भी हासिल कर लिया। उसके अब 126 रेटिंग अंक हैं जबकि न्यूजीलैंड 123 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया। वहीं भारत 121 अंक के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।
इस जीत के साथ सबसे बड़ा फायदा पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ बाबर आजम को हुआ है। सीरीज में बाबर ने कुल 109 रन बनाए, जिसके चलते वो टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए सीधे 11 स्थान ऊपर पहुंच गए हैं। इसी के साथ बाबर टी20 रैंकिंग के नंबर 1 बल्लेबाज़ बन गए है, उन्होंने यह रैंकिंग अपने करियर में पहली बार हासिल की है। बाबर ऐसा करने वाले पाकिस्तान के दूसरे बल्लेबाज़ हैं, इससे पहले मिसबाह उल कर ने साल 2009 वर्ल्ड कप में पहला स्थान हासिल किया था। 9 साल बाद कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने ऐसा करानामा किया।
बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज़ बल्लेबाज़ आरोन फिंच (784) से 2 अंक की बढ़त हासिल करते हुए 786 अंक के साथ नंबर एक बल्लेबाज़ का स्थान हासिल किया। वहीं सीरीज़ की शुरुआत से पहले टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर रहने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ दो मैचों में 50 रन बनाने के साथ ही नीचे खिसकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 776 अंक के सात तीसरे स्थान पर हैं।
वहीं न्यूजीलैंड के बांए हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर ने सीरीज़ में 4 विकेट झटकने के साथ ही टी20 गेंदबाज़ों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया। वह अब 718 अंक के साथ अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज़ राशिद खान से एक अंक ऊपर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडरो की रैंकिग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 353 अंक लेकर टॉप स्थान पर हैं।