आइस क्रिकेट के दूसरे मैच के समापन के बाद पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने जो किया उसे देखकर हर भारतीय उनका फैन हो जाएगा। यूं तो क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच की प्रतिद्वंदिता जगजाहिर है। जब भी ये दोनों टीमें मैदान एक दूसरे के सामने होती हैं, मैच का रोमांच अपने चरम पर होता है।
हुआ यूं कि सेंट मोरित्ज़ में आयोजित हुए आइस क्रिकेट का दूसरा मैच खत्म होने के बाद अफरीदी दर्शकों के साथ सेल्फी ले रहे थे। जिसमें उन्होंने एक भारतीय दर्शक के साथ सेल्फी लेते हुए भारतीय तिरंगे का जो सम्मान किया, वह देखकर हम सभी भारतीयों का इस क्रिकेटर के प्रति प्यार उमड़ पड़ेगा।
स्विट्ज़रलैंड के सेंट मोरित्ज़ में आइस क्रिकेट खेलने के लिए दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों का जमावड़ा हुआ था। जिसके दोनों मुकाबले में शाहिद की कप्तानी वाली टीम विजेता रही। लेकिन इन दिग्गजों ने बर्फीली वादियों में क्रिकेट प्रेमियों में जोश भर दिया।
मैच के बाद इन क्रिकेटरों ने वहां आये दर्शकों को ऑटोग्राफ भी दिए, जिसमें शाहिद अफरीदी भी ऑटोग्राफ दे रहे थे। इसी दौरान एक भारतीय प्रशंसक ने अफरीदी से ऑटोग्राफ माँगा, जिसमें वह तिरंगा भी लिए हुई थी। शाहिद ने तुरंत तिरंगे का एक छोर पकड़कर दोनों देशों के बीच जमी रिश्तों की बर्फ को पिघला दिया। उनके इस एक्ट ने सभी भारतीयों का दिल जीत लिया।
देखें वीडियो:
Shahid Afridi wants Indian flag to be open while clicking a photo with fans in switzerland. pic.twitter.com/vq88m8htpB
— Nibraz Ramzan (@Nibrazcricket) February 9, 2018
इस प्रतियोगिता में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग, ज़हीर खान, शोएब अख्तर, एंड्रू साइमंड्स, माइकल हसी, लसिथ मलिंगा, जयवर्धने, स्मिथ और अब्दुल रज्जाक जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भाग लिया।