पाकिस्तान को 50 ओवर के विश्वकप में एकमात्र ख़िताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान इमरान खान ने तीसरी बार शादी रचाया है। क्रिकेट से राजनीति में आये इमरान खान ने अपनी शादी की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में रहे हैं। इसलिए उनकी ये शादी भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गयी है। जिसकी वजह उनकी उम्र है, इमरान की उम्र इस समय 65 वर्ष है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने इस बार 5 बच्चों की माँ बुशरा मानिका से रचाई है, वह इमरान को योग सिखाती थीं। योग सीखने के दौरान ही इमरान को बुशरा से प्यार हो गया था। जिसके बाद बीते कुछ दिनों से उनकी शादी खबरें आ रहीं थीं। जिसे उनकी पार्टी ने नकार दिया था।
लेकिन इस बार इमरान की पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से इमरान की शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्हें बधाई भी दिया है। इमरान खान ने सन 1995 में इंग्लैंड के अमीर बिज़नेस मैन की बेटी जेमिमा गोल्डस्मिथ से पहली शादी रचाई थी। शादी के 9 साल बाद इमरान और जेमिमा आपसी सहमति से 2004 में अलग हो गए। इसके बाद इमरान ने साल 2015 में टीवी एंकर रेहम खान से दूसरी शादी रचाई, लेकिन ये रिश्ता सिर्फ 10 महीने तक ही कायम रहा।
Congratulation to Chairman @ImranKhanPTI on his marriage, we wish a happy and prosperous life ahead to Imran Khan and his wife
Regards
PTI Social Media pic.twitter.com/nx7RndIwUJ— PTI KP (Official) (@PTIKPOfficial) February 18, 2018
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बुशरा मानिका वट्टू वंश की हैं और उनका अध्यात्म की ओर ख़ासा झुकाव रहा है। इसलिए वह पाकिस्तान में लोगों को अध्यात्म से जोड़ने का काम करती है, इसी दौरान तकरीबन दो साल पहले इमरान खान से उनकी मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों एक दूसरे के प्यार की गिरफ्त में आ गए।
यही नहीं पाकिस्तान के के कई अख़बार ये दावा कर रहे हैं, कि इमरान और बुशरा ने 1 जनवरी 2018 को निकाह कर लिया था। जिसका उस वक्त इमरान की पार्टी में खंडन किया था। इमरान खान ने पाकिस्तान के लिए 88 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3807 रन और 362 विकेट लिए हैं।