भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में बड़े बदलाव हो सकते हैं। जिसमें सूत्रों के मुताबिक रहाणे की टीम में वापसी तय मानी जा रही है। इसके अलावा जो सबसे बड़ी खबर आ रही है, वह ये है कि स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार पर गाज गिर सकती है। उन्हें अंतिम 11 से बाहर किया जा सकता है।
पहले टेस्ट में मिली 72 रनों की हार से इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम प्रबन्धन बड़े और साहसिक फैसले लेने पर विचार कर रहा है। इसलिए करो या मरो के इस मुकाबले में अंतिम एकादश में बड़े बदलाव हो सकते हैं। जिसमें शिखर धवन की जगह टीम में केएल राहुल को शामिल किया जा सकता है।
वहीं दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान डुप्लेसिस ने पिच क्यूरेटर से तेज और उछाल वाली पिच की डिमांड की है। जिससे भारतीय बल्लेबाजों के सामने एक बार फिर दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ चुनौती बन सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया को बेहद सावधानी से इस मुकाबले में अपनी मजबूत बल्लेबाज़ी का उदाहरण पेश करना होगा।
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम को सुझाव दिया है कि खिलाड़ियों को धैर्य का परिचय देते हुए, विषम परिस्थितियों का सामना करना चाहिए। साथ ही उन्होंने अंतिम एकादश के सवाल पर बड़ी साफगोई से जवाब देते हुए कहा कि मुंबई में बैठकर हमें अंतिम 11 तय करने का काम नहीं करना चाहिए। इसे टीम प्रबन्धन और कप्तान पर छोड़ देना चाहिए।
इस मैच में जो बड़े बदलाव होने की चर्चा हो रही है, उसमें अंतिम 11 में केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे के साथ-साथ पार्थिव पटेल और ईशांत शर्मा को शामिल करने की चर्चा हो रही है। इसके साथ ही टीम प्रबन्धन रोहित शर्मा, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार के अलावा साहा को बेंच पर बैठा सकता है।