भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों की सबसे बड़ी कमेजारी सामने आ गई। मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने जिस कमजोरी की बात की थी वो एक बार फिर मैदान पर देखने को मिली। पहले शिखर धवन फिर रोहित शर्मा बाएं हाथे के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के आगे बेबस दिखे और अपना विकेट उन्हें सौंप दिया। धवन ने जहां 9 रन बनाए वहीं रोहित 18 गेंद पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
शुरुआती ओवर में बोल्ट का कहर
प्रैक्टिस मैच में बोल्ट ने पहले मैच पांच विकेट के साथ कुल छह विकेट लेकर अपनी मंशा पहले ही जाहिर कर दी थी। भारतीय टीम सीरीज शुरु होने से पहले बोल्ट को लेकर बैकफुट पर थी और इसका फायादा बोल्ट ने शुरुआती स्पेल में उठाया। एक तरफ जहां टिम साउदी रन रोकने में असफल हो रहे थे दूसरी तरफ बोल्ट के सामने धवन और रोहित की जोड़ी का हाल बेहाल दिखा। चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ट ने शिखर धवन को विकेट के पीछे कैच कराया। लेकिन सबसे बुरा हाल हुआ रोहित शर्मा का। साउदी को दो लगातार छक्का लगाने के बाद रोहित अति आत्मविश्वास में दिखे। बोल्ट के अगले ओवर में तीन गेंद बिना रन के निकल गए। तीसरी गेंद पर तो उन्होंने आगे निकल कर मिडविकेट पर गेंद को उड़ाना चाहा लेकिन बल्ले और गेंद का कहीं संपर्क नहीं हुआ। रोहित शर्मा रन बनाने के लिए अंदर ही अंदर मन बना चुके थे और चौथी गेंद को मिड विकेट के ऊपर से खेलना चाहा लेकिन बोल्ट की गेंद रोहित के पैड और बैट के बीच से निकलते हुए ऑफ स्टंप को तहस नहस कर गई। बोल्ट ने पांचवीं पारी में तीसरी बार रोहित को आउट किया।
Rohit Sharma missed his another two hundred by 1 zero. 20{0} #INDvNZ
— Humour Thoughts (@HumourThoughts) October 22, 2017
बाएं हाथ के सामने रोहित फेल
बोल्ट ही नहीं रोहित शर्मा बाएं हाथ के किसी भी तेज गेंदबाज के सामने बेबस ही रहे हैं। मुकाबले से पहले रोहित ने बाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले अर्जुन तेंदुलकर के सामने जम कर बल्लेबाजी की। लेकिन मैच में आते ही सब कुछ साफ दिख गया कि अभी तक रोहित बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का तोड़ नहीं ढूंढ पाए हैं। अपने करियर में रोहित कुल 21 बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का शिकार बने हैं। बोल्ट के अलावा मुस्तफिजुर और सोतसोवे ने अन्हें तीन-तीन बार आउट किया है।
Indian batsmen getting out to left arm pace most often since 2014:
12 Rohit Sharma
10 Dhawan
8 Rahane
7 MS Dhoni
6 V Kohli/ R Jadeja #INDvNZ— Cricbuzz (@cricbuzz) October 22, 2017
मैक्कलम ने की बोल्ट की तारीफ
अपने तीसरे तीसरे ओवर में आते ही बोल्ट ने भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया। जहां साउदी ने तीन ओवर में 25 रन दिए थे वहीं बोल्ट ने सिर्फ पांच रन दिए थे और जिसमें ओवर मेडन था। बोल्ट की इस गेंदबाजी को देखने के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और गेंदबाज के काल रहे ब्रैंडन मैक्कलम ने उन्हें सबसे खतरना गेंदबाज बताते हुए ट्टीट किया, 130 kph की स्पीड में ट्रेंट बोल्ट काफी अच्छे गेंदबाज हैं। और 140 kph की स्पीड में बहुत बहुत खतरनाक गेंदबाज बन जाते हैं।
Trent Boult at 130kph very good bowler. Trent Boult at 140kph very very dangerous bowler! Cmon kiwis!
— Brendon McCullum (@Bazmccullum) October 22, 2017