साउथ अफ्रीका और भारत के बीच केपटाउन में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा है। मेजबान देश के तेज गेंदबाज डेल स्टेन पहले टेस्ट मैच से चोट के कारण बाहर हो गए हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, डेल स्टेन की पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर होने की संभावना है।
मैच के दूसरे दिन शनिवार को स्टेन को गेंदबाजी करने के दौरान बाएं पैर की एड़ी में चोट लगी जिसके कारण वह इस मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी इस चोट को ठीक होने में एक अनुमान के मुताबिक चार से छह सप्ताह लग सकते हैं। वह मैच में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे और शायद ही बल्लेबाजी के लिए उतरें।
इसका मतलब है कि वह भारत के खिलाफ बाकी दोनों टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि स्टेन कंधे के ऑपरेशन के बाद लगभग एक साल तक बाहर रहे थे और इस मैच से ही उन्होंने वापसी की थी। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भी प्रभावित भी किया और 51 रन देकर दो विकेट चटकाए। दक्षिण अफ्रीका टीम के मैनेजर मोहम्मद मौसाजी ने कहा है, “जाहिर सी बात है कि वह काफी निराश हैं, लेकिन वह इस चोट से उबरने में अपनी पूरी कोशिश करेंगे।”
गौरतलब है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्न होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 65 रन बना लिए है। मेजबान टीम की बढ़त अब 142 रन की हो चुकी है।
इससे पहले मैच के दूसरे दिन चायकाल के बाद भारत की पहली पारी 73.4 ओवर में 209 रन पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 77 रन की बढ़त हासिल हुई। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 286 रन बनाए थे।