दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने से पहले ऐसी उम्मीद थी और बातें भी बनी थीं कि भारतीय टीम 25 वर्षों से चले आर रहे जीत के सूखे को समाप्त करेगी। ऐसा हुआ भी लेकिन देर से हुआ भारतीय टीम ने पहले दो मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम ने अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका को 63 रन से जीत दर्ज की। हालांकि इससे पहले भारतीय टीम प्रबन्धन और कप्तान कोहली के गलत टीम चयन की वजह से टीम इंडिया को पहले दो मैच गंवाने पड़े।
इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतर 2-1 कर दिया। इसके अलावा टीम ने 124 रेटिंग अंको के साथ आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा बरकरार रखते हुए 10 लाख डालर का पुरस्कार भी जीत लिया है। टीम के कप्तान कोहली को गदा सौंपी जायेगी जो टेस्ट में टीम के शानदार प्रदर्शन के लिये दी जाती है। इसके अलावा उन्हें सम्मान समारोह में 10 लाख डॉलर का चेक प्रदान किया जायेगा।
जोहांसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच में पिच को लेकर विवाद पैदा हुआ था। जिसके बाद हाशिम अमला और डीन एल्गर ने बेहतरीन बैटिंग की और 119 रन की साझेदारी करके मैच से भारत को बाहर रखा। लेकिन मुश्किल पिच पर भारतीय गेंदबाज़ों ने दक्षिण अफ्रीका को 177 रन पर समेट दिया। भारत की ओर से दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने 28 रन देकर पांच विकेट झटके।
भारतीय तेज गेंदबाज़ इशांत शर्मा ने हाशिम अमला 52 रन को आउट किया और फिर उसके बाद मेजबान टीम बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद मेजबान टीम लगातार विकेट गंवाती गई। तीसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान विराट कोहली के 54 और पुजारा के 50 रनों की मदद से भारत ने पहली पारी में 187 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 194 रन बनाए और सात रनों की बढ़त हासिल की।
पहली पारी में तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में भारत ने 247 रन बनाए और अफ्रीकी टीम के सामने 241 रन की चुनौती रखी। आपको बता दें भारत को केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 72 रन से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं सेंचुरियन में हुए दूसरे टेस्ट मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 135 रन से जीता था।