भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने दूसरे दिन लंच तक 5 विकेट के नुकसान पर 500 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 225 और अश्विन 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं। लंच से पहले रोहित शर्मा 65 रन बनाकर विकेट के पीछे कैच आउट हुए।
इससे पहले टीम इंडिया ने पहले दिन के स्कोर-371/4 से आगे खेलना शुरु किया। दूसरे दिन कोहली और रोहित ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। मैच के 108वें ओवर में लकमल की आखिरी गेंद पर दो रन लेते हुए विराट ने अपना लगातार दूसरा दोहरा शतक पूरा किया।
टेस्ट में कोहली का ये छठा और इस साल का तीसरा दोहरा शतक है। खास बात ये है कि ये सभी दोहरे शतक विराट ने भारत का कप्तान के तौर पर बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ब्रायन लारा के बतौर कप्तान पांच दोहरे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
कोहली ने 238 गेंदों में 20 चौकों की मदद से 201 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो अब वो सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के दोहरे शतकों की बराबरी कर चुके हैं।
पहला दिन
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की तरफ से शिखर धवन और मुरली विजय ओपनिंग करने उतरे। भारत को पहला झटका 10वें ओवर में 42 रन के स्कोर पर शिखर धवन के रुप में लगा। धवन 23 रन बनाकर दिलरुवान परेरा की गेंद पर सुरंगा लकमल को कैच थमा बैठे। धवन को आउट करते ही परेरा ने 25 टेस्ट मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए। 21वें ओवर में पुजारा भी 23 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। उन्हें तेज गेंदबाज लाहिरु गमागे ने समरविक्रमा के हाथों कैच कराया।
टीम इंडिया ने लंच तक 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए थे। मुरली विजय 51 और विराट कोहली 17 रन बनाए क्रीज पर थे। लंच के बाद कोहली ने श्रीलंकाई गेंदबाज सुरंगा लकमल की गेंद पर चौका जड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे किए। ये कारनामा करने वाले विराट टीम इंडिया के 11वें खिलाड़ी हैं। 36वें ओवर में भारत ने 150 रन पूरे किए।
इसके अगले ही ओवर में कप्तान कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने ताबड़तोड़ 52 गेंदों में अपने टेस्ट करियर की 15वीं फिफ्टी जड़ी। इसके बाद दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। मैच के 56वें ओवर में मुरली विजय ने टेस्ट करियर का अपना 11वां शतक जड़ा। विजय ने 163 गेंदों में अपना शतक बनाया। टीम इंडिया ने चायकाल तक 2 विकेट के नुकसान पर 245 रन बना लिए थे। मुरली विजय 101 और विराट कोहली 94 रन बनाए क्रीज पर थे।
चाय के बाद विराट कोहली ने अपना 20वां टेस्ट शतक पूरा किया। विराट का यह लगातार तीसरा शतक है। इस सीरीज में कोहली कोलकाता और नागपुर टेस्ट में भी शतक जमा चुके हैं। इसके साथ ही विराट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे कप्तान हो गए, जिन्होंने दो बार तीन लगातार पारियों में शतक बनाने का कारनामा किया। इससे पहले विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014-15 में लगातार तीन शतक जड़े थे।
दोनों बल्लेबाजों ने 72वें ओवर में टीम का स्कोर 300 तक पहुंचाया। इसके 10 ओवर बाद विजय ने 150 रन पूरे किए। उन्होंने चौथी बार टेस्ट क्रिकेट में 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया। वहीं कप्तान कोहली ने भी 85वें ओवर में अपने टेस्ट क्रिकेट में 8वीं बार 150 का स्कोर अपने नाम किया। पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत को विजय के रुप में तीसरा झटका लगा। विजय ने 155 रन बनाए। उन्हें संदाकन ने स्टंप आउट कराया। विराट और विजय के बीच तीसरे विकेट के लिए 283 रन की साझेदारी हुई। इसके दो ओवर बाद रहाणे भी 1 रन पर स्टंप आउट होकर पवैलियन लौट गए।
आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 की बढ़त ले चुका है। सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला गया था जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ था जबकि नागपुर के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने पारी और 239 रन के रिकार्ड अंतर से जीत हासिल की थी। श्रीलंका की कोशिश इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज का अंत बराबरी पर करने की होगी। वहीं भारत की नजरें ड्रॉ या जीत हासिल करते हुए लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत पर हैं।
टीम इंडिया में दो बदलाव
भारत ने नागपुर में दूसरा टेस्ट जीतने वाली टीम में दो बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को मौका दिया गया है जबकि तेज गेंदबाज उमेश यादव और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल बाहर रखा गया हैं। श्रीलंका ने तीन बदलाव करते हुए लक्षण संदाकन, रोशन सिल्वा और धनंजय डिसिल्वा को टीम में शामिल किया जबकि लाहिरू थिरिमाने, दासुन शनाका और चोटिल रंगना हेराथ अंतिम एकादश से बाहर हुए।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा
श्रीलंका: दिनेश चंडीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समाराविक्रम, रोशेन सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर),धनंजय डी सिल्वा, दिलरुवान परेरा, लक्षण संदकाना, सुरंगा लकमाल और लाहिरु गमागे