श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 8 विकेट लेकर मैन आफ द मैच रहे तेज भुवनेश्वर कुमार और ओपनर शिखर धवन को 24 नवंबर से नागपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से रिलीज कर दिया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भुवनेश्वर को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी बचे 2 मैचों से रिलीज किया गया है जबकि शिखर दो दिसंबर से दिल्ली में होने वाले तीसरे टेस्ट के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं धवन ने निजी वजहों से दूसरे टेस्ट से अपना नाम वापस लिया है।
NEWS – Bhuvneshwar Kumar and Shikhar Dhawan released from Indian Test team. Vijay Shankar has been named as Bhuvneshwar Kumar’s replacement in the squad #INDvSL
— BCCI (@BCCI) November 20, 2017
बीसीसीआई ने बताया कि दोनों क्रिकेटरों ने चयनकर्ताओं से निजी कारणों से इजाजत मांगी थी। भुवनेश्वर की 23 नवंबर को शादी है। इस वजह से वह पूरी सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। चयन समित ने उनकी जगह तमिलनाडु के मध्यम गति के तेज गेंदबाज विजय शंकर को टीम में शामिल किया है और अब वह टेस्ट से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पदार्पण करेंगे।
Mr. Dhawan is available for selection for the third Test.
— BCCI (@BCCI) November 20, 2017
26 साल के विजय शंकर ने अब तक 32 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1671 रन बनाने के अलावा 27 विकेट हासिल किए हैं। शंकर 2015 में भारत ए की तरफ से भी खेल चुके हैं।
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और विजय शंकर।