चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में वो घड़ी आ चुकी है जिसका सबको इंतज़ार था यानी भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल का मुकाबला। ऐसा पहली बार होगा जब चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी और इसका गवाह बनेगी एक तारीख 18 जून। इसे सिर्फ क्रिकेट मैच की ही नज़र से नहीं देखा जाता,सरहद पर तल्खी भरे रिश्ते और कश्मीर को लेकर दोनों देशों में बढ़ता तनाव सबकी भड़ास यहीं निकलती है। इतिहास गवाह है कि जब भी इन दोनों मुल्कों के बीच मैच हुआ है तो जहां स्टेडियम खचाखच भरा रहता है वहीं टीवी सेटों के सामने से लोग हटने का नाम नहीं लेते। विराट सेना को इस मैच को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा क्यूंकि उसने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। लेकिन टूर्नामेंट में पाकिस्तान के शानदार प्रदर्शन को नज़रअंदाज़ करना सबसे बड़ी गलती होगी। इस हाई वोल्टेज़ मैच में भारत कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकता है। आइये जानते हैं 5 प्रमुख रिकॉर्ड जो भारत पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बना सकता है।
- भारतीय कप्तान विराट कोहली अगर पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच में शतक लगा देते हैं तो पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन जाएंगे। विराट पाकिस्तान के खिलाफ 2 शतक पहले ही जमा चुके हैं। वो फिलहाल सिद्धू, धोनी, सहवाग, गांगुली, द्रविड़ और अजहर के बराबर हैं। इन सभी ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 शतक लगाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जो 5 शतक का है।
- चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर वो फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ एक और शतक लगाने में कामयाब रहे तो धवन चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा सैकड़ा लगाने वाले विश्व के नंबर वन बल्लेबाज़ बन जाएंगे। शिखर के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में क्रिस गेल (वेस्ट इंडीज), सौरव गांगुली (भारत) और हर्शल गिब्स (साउथ अफ्रीका) के नाम भी तीन-तीन शतक हैं।
- चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी शिखर धवन अगर फाइनल मुकाबले में 112 रन बना लेते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी ये रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 17 मैच में 791 रन बनाए हैं। जबकि शिखर 9 मैच में 680 रन बना चुकें हैं। वहीं धवन एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड से 158 रन दूर हैं। गेल ने 2006-07 की चैंपियंस ट्रॉफी के 8 मैचों में 474 रन बनाए थे।
- फाइनल में उतरने के साथ ही युवराज विश्व के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे जिनके नाम आईसीसी के सात फाइनल खेलना का रिकॉर्ड होगा। अपने डेब्यू टूर्नामेंट में ही फाइनल खेलने वाले युवराज 2000 से 2017 तक कुल सात बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। इन सात फाइनल में युवराज तीन बार ‘विजेता’ बन कर सामने आए तो चार बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
- भारत के हिटमैन रोहित शर्मा पाकिस्तान के 55 रन और बना लेते हैं तो उनके वनडे करियर में 5500 रन पूरे हो जाएंगे। इसके साथ ही वो इस फॉर्मेट में 5500 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज़ होंगे।