टीम इंडिया भले ही अभी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट खेलने की तैयारी कर रही हो लेकिन टीम की नजर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज पर है। भारतीय बल्लेबाज बाएं हाथ के गेंदबाज के सामने सहज नहीं रहते और इसलिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का सामना करने के लिये ‘होमवर्क’ पहले ही शुरू कर दिया है।
राजस्थान के बायें हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी को इसलिए टीम के साथ रखा गया है। अनिकेत की लंबाई अच्छी है और गति भी औसत है ऐसे में एंगल लेकर बाहर जाती गेंद की प्रैक्टिस कर भारतीय बल्लेबाज खुद को बेहतर कर सकते हैं।
अनिकेत ने हाल में भारत ए के लिये अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में चार विकेट हासिल किये थे।
भारत के विशेषज्ञ बल्लेबाज दायें हाथ के बल्लेबाज हैं, अनिकेत को न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान रखा गया था जिसमें कोहली एंड कंपनी ने बायें हाथ के ट्रेंट बोल्ट की स्विंग का सफलतापूर्ण सामना किया था।