कानुपर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे अंतिम और निर्णायक वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 338 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। शिखर धवन के जल्द आउट हो जाने के बाद रोहित और विराट ने कीवि गेंदबाज़ो की धज्जियां उड़ा दी। दोनों बल्लेबाज़ो ने दूसरे विकेट के लिए 230 रनों की साझेदारी की। पिछले दो मैच में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा फॉर्म में नज़र आए और निर्णायक मुकाबले में शतकीय पारी खेली। रोहित ने 138 गेंदो का सामना करते हुए 148 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 18 चौके और 2 छक्के जड़े। रोहित के आउट होने के बाद कोहली ने भी अपना शतक जमाया। कोहली ने अपने करियर का 32वां शतक लगाते हुए 106 गेंदो पर 113 रन बनाए।
इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम ने पहला विकेट 29 रनों पर गंवा दिया। टिम साउथी ने शिखर धवन को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को संभाले रखा और खबर लिखे जाने तक उन्होंने अपना अर्द्धशतक तो जमाया ही साथ में टीम इंडिया का स्कोर भी 100 रनों के पार पहुंचा दिया। इसके बाद कोहली और रोहित की शानदार साझेदारी के आगे कीवि गेंदबाज़ बेबस नजॉर आए और देखते ही देखते दोनों ने 230 रन की विशाल साझेदारी की। रोहित 147 रन बनाने के बाद सैंटनर की गेंद पर टिम साउथी को मिड ऑन पर अपना कैच दे बैठे और 150 रन बनाने से चूक गए। इसके बाद क्रीज़ पर आए हार्दिक पांड्या अपने बल्ले की धार दिखाने में नाकामयाब रहे और सैंटनर की गेंद पर लंबा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए। पांड्या मात्र 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
लेकिन कोहली ने अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अपना 32वां वनडे शतक जड़ा। कोहली ने अपनी 106 रन की पारी में 9 चौके और 1 छक्का भी जमाया। मैच में 83 रन बनाने के साथ ही कोहली ने वनडे में अपने 9 हजार रन भी पूरे किए। वहीं इस पारी के साथ ही कोहली एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन हैं। कोहली के नाम इस साल 1460 रन हो गए हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली के नाम 5 हजार रन पूरे हो गए हैं और ऐसा करने वाले वह चौथे भारतीय कप्तान हैं।
हालांकि शतक लगाने के बाद साउदी की गेंद कोहली कैच आउट हो गए। मैच के अंतिम ओवरों में स्कोर बोर्ड आगे बढ़ाने का जिम्मा केदार जाधव और महेंद्र सिंह धोनी के कंधो पर आ गया जिसपर दोनों बल्लेबाज़ खरे उतरे। धोनी ने 17 गेंद पर 25 और जाधव ने 10 गेंद पर 18 रनों की तेज़ पारी खेली। निर्धारित 50 ओवर में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए।